Administration Raids In All Center: शुक्रवार को प्रदेशभर में आयलेट्स सेंटरों, कोचिंग सेंटरों, इमीग्रेशन सेंटरों और वीजा कार्यालयों पर छापेमारी शुरू हुई है। हाईकमान के आदेशानुसार और बरनाला जिला प्रशासन ने शहर में लंबे समय से चल रहे आयलेट्स, इमिग्रेशन और वीजा सेंटरों पर दबिश की।
Dainik Haryana News: # Administration Raids(चंडीगढ): छापामारी के दौरान ऐसे 11 सेंटरों को सील कर दिया गया, जो बिना लाइसेंस के चल रहे थे और जिन सेंटरों के पास एनओसी का अभाव था। बंद किए सेंटरों के बाहर नोटिस चिपका प्रशास्निक अधिकारियों ने अवैध पाए सेंटरों के मालिकों को संबंधित दस्तावेज जमा करने के आदेश दिए।
बरनाला में चला 5 घंटे आप्रेशन
गौरतलब है कि हाईकमान के आदेशानुसार और बरनाला उपायुक्त के दिशा-निर्देशन के तहत सहायक उपायुक्त सुखपाल सिंह ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर नगर के 16 एकड़ एरिया में स्थापित तकरीबन सभी आयलेट्स, इमिग्रेशन और वीजा सेंटरों पर करीब पांच घंटे तक छापामारी की।
Read Also: Reliance Digital India Sale: रिलायंस डिजिटल ने पेश की “डिजिटल इंडिया सेल,” आकर्षक छूट और ऑफर के साथ जिनमें 11 सेंटर अवैध पाए गए, जिन्हें तुरंत सील कर दिया गया। एडीसी सुखपाल सिंह द्वारा सील किए सेंटरों में ऐ वी कंसल्टेंट्, ब्लैक स्टोन, टच स्टोन, ग्रेविटी इमिग्रेशन एंड आयलेट्स सेंटर, कैनम आयलेट्स एंड इमिग्रेशन सेंटर, विक्ट्री एजुकेयर, सुख आयलेट्स एंड इमिग्रेशन सेंटर, प्राईम वीज़ा, वीज़न-वे, वाइस वीज़ा(AI Consultant, Black Stone, Touch Stone, Gravity Immigration And Islet Centre, Canum Islet And Immigration Centre, Victory Educare, Sukh Islet And Immigration Centre, Prime Visa, Visan-way, Vice Visa) सहित ग्यारह सेंटरों पर नोटिस चिपका सील कर दिया गया। राज्य में आयलेट्स, इमिग्रेशन और वीजा सेंटरों पर शुरू हुई छापामारी के बाद प्रदेश के बहुत से निजी शैक्षणिक संस्थानों स्कूलों व कॉलेजों जो कमियों के अभाव में गत वर्षों में मीडिया की सुर्खियां बने, उनकी प्रबंध समितियों में भी कुछ हलचल पाए जाने की भिनक लोगों को लगी है।
Read Also: ISRO launched Chandrayaan-3: इसरो ने लांच किया चंद्रयान-3 उन्हीं शैक्षणिक संस्थानों की बदौलत गत वर्षों में पीड़ित रहे बच्चों के अविभावकों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि वह सरकार के शिक्षा विभाग से शैक्षणिक संस्थानों पर भी छापामारी करने की गुहार लगाएंगे। 11 आयलेट्स और इमीग्रेशन समेत कई वीजा सेंटर बंद। चिपकाया नोटिस