Dainik Haryana News

Haryana News: पुलिस ने पकड़े गुरूग्राम में 2 नकली पुलिस वाले, लुटते थे लोगों को

 
Haryana News: पुलिस ने पकड़े गुरूग्राम में 2 नकली पुलिस वाले, लुटते थे लोगों को
Gurugram: आजकल लूटपाट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। चोरी ठगगी करने वाले आजकल ना तो किसी की दिवार कुदते हैं ना ही किसी को फोन कर डराते धमकाते हैं। बस लोगों को अपने चंगुल में फांस लेते हैं और खाता खाली। Dainik Haryana News: #Crime News(ब्यूरो): लेकिन एक और नया तरीका लूट का इन ठगों ने निकाला। अब ठग नकली पुलिस बनकर लोगों को लुटने लगें हैं। हरियाणा के गुरूग्राम में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली पुलिस कर्मी बनकर वाहनों को चैकिंग के लिए रोकते और पैसे लेते। जब मौके पर इन दो नकली पुलिस वालों को पकड़ा गया तो एक ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी थी तो दूसरे ने खाकी पेंट और सफेद सर्ट डाल रखी थी। दोनों नकली पुलिस वालों का पर्दा फाश तब हुआ जब एक बाइक सवार युवक को रोक कागज मांगे और 500 रूपये की मांग की। Read Also:Moon Mystery: आखिर कैसे हुई चांद की उत्पत्ति  पुलिस के नाम से युवक ने 500 रूपये दे दिए। इसके बाद युवक से बाइक की चाबी भी छीनी गई और मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की। इसके बाद युवक को शक हुआ तो वो नजदीकी पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों की पहचान हर्षित मान पानीपत तथा हिमांशु करनाल का रहने वाला के रूप मे हुई। पुलिस दवारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया दिल्ली पुलिस की वर्दी वो दिल्ली से लाए थे। Read Also: DA Hike : इस राज्य ने इतना बढ़ा दिया महंगाई भत्ता, अगले महीने से मिलेगी इतनी सैलरी तथा जो आई कार्ड उनहोंने दिखाया था वो पंजाब के अमृतसर से बनवाए थे। आरोपियों ने बताया की फर्जी आई कार्ड और वर्दी उनहोंने पैसे एंठने के लिए बनवाए थे। लेकिन दोनों को पकड़ लिया। दोस्तो सावधान रहें सतर्क रहें आजकल लूटपाट के ऐसे-ऐसे तरीके ठगों ने निकाल रखे हैं। नकली पुलिस बनकर भी ठगने लगे हैं, ऐसे में आम जनता जाए तो जाए कहां। इसलिए सावधान रहने में ही भलाई है। किसी भी अंजान वयक्ति को अपनी कोई भी जानकारी ना दें। ना ही कोई लिंक पर क्लिक करें।