Dainik Haryana News

 Haryana : हरियाणा के शहर बनने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा IT हब

 
 Haryana : हरियाणा के शहर बनने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा IT हब
 Haryana News : हरियाणा सरकार(Haryana Government) प्रदेश में लगातार विकास कार्य कर रही है। देश में चारों और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत जी का कहना है कि हरियाणा का एक शहर एशिया का सबसे बड़ा IT हब बनाया जा रहा है। आईए खबर में जानते हैं सरकार की नई योजना ओं के बारे में। Dainik Haryana News :#Haryana Latest News(नई दिल्ली): हरियाणा में विदेशी कंपनियां 28000 हजार करोड रूपए का निवेश करने जा रही हैं। इस निवेश के बाद प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओ को रोजगार मिलेगा। मानेसर क्षेत्र को एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब(IT Hub) बनाया जाएगा। इसके अलावा मेवात में एटीएस मोबाइल कंपनी( ATS Mobile Company) को सबसे बड़ा बैटरी हब बनाया जाएगा। READ ALSO :PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त से पहले किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, शुरू हुई ये खास योजना अमृत सरोवर योजना( Amrit Sarovar Scheme) के तहत प्रदेश के सभी गांव के तलाबों को साफ किया जाएगा। र्स्वगीण विकास में शिक्षा और स्वास्थ पर पूरा-पूरा ध्यान दिया जाएगा। विपक्ष नेता सरकार की इस पहल पर विरोध कर रही है। वो युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने पर विरोध कर रहे हैं। READ MORE :Do Not Drink Tea Health Benefits: एक महीने तक चाय ना पिने से शरीर में होंगे ये बदलाव ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में युवाओं को रोजगार पाने के अवसर प्राप्त होंगे। जिस भी युवाओं की आय 1,80,000 से कम है उनके पीले राशन कार्ड बनाए जाएंगे और उनको लाभ दिया जाएगा। सीएम का कहना है कि परिवार पहचान पत्र लोगों के बनाए जा रहे हैं।