Haryana News : हरियाणा के इस जिले में है एयरपोर्ट से भी सुंदर रेलवे स्टेशन, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
Jul 23, 2023, 12:53 IST
Indian Railway : भारतीय रेलवे( Indian Railway) तो आप सभी ने सफर किया होगा। इंडियन रेलवे में सफर काफी आरामदायक और सस्ता माना जाता है। इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं देता है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है और यहां पर बड़ी ही खास सुविधाएं मिलती हैं। पूरी जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर के अंत तक। Dainik Haryana News :#Indian Railway News(नई दिल्ली): भारतीय रेलवे लगातार विकास और विस्तार की और बढ़ रहा है। भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और एशिया का दूसरा। बात की जाए हरियाणा की तो हिसार जिले में बेहद ही खूबसूरत एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और नवंबर के महीने में वहां से हवाई जहाज उड़ान भर सकते हैं। READ ALSO :Haryanvi Jokes: जीवन में हंसना बहुत जरूरी है पहले चरण में 21 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। यह बात उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य प्रबंधक वाणिज्यिक नरसिंह ने यहां कही। शुक्रवार को वो हिसार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आए और मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने कहा कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) के नेतृत्व में भारतीय रेलवे लगातार विकास की और बढ़ रहा है। इसके चलते हिसार रेलवे स्टेशन में सुधार करने के लिए पैसों को जारी करने की बात की गई है। हिसार रेलवे स्टेशन(Hisar Railway Station) की बिल्डिंग को आकर्षक लुक देने के लिए इसमें कई बदलाव भी किए जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर 1 के फर्श पर ग्रेनाइट बिछाया जाएगा और आधुनिक शेड लगाए जाएंगे, वीआईपी(VIP) लॉन्च भी बनाए जाएंगे, वेटिंग हॉल वातानुकूलित होगा।मंत्री जी ने इस दौरान अधिकारियों से बात की और परियोजनाओं के बारे में और सुविधाओं के बारे में आदेश जारी किए। READ MORE :UP में अब इतने रूपये कम आएगा बिजली बिल, आमजन को राहत रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर पहुंचने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने जैसा अनुभव होगा. उनका कहना है कि इलाइट सिनेमा रोड और जाट कॉलेज( Elite Cinema Road and Jat College) पर पार्किंग व्यवस्था में भी कई तरह के बदलाव किए जांएगे। लेन सिस्टम के हिसाब से पार्किंग डिजाइन की जाएगी। दो शेड बनाए जाएंगे। विक्लांगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।