Haryana News: बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट
Jul 29, 2023, 20:51 IST
Crime News: जब प्रदीप पेमेंट जमा करने के लिए जा रहा था तो दो व्यक्ति बाईक पर आए जिसने अपना मुंह नकाब से डक रखा था, प्रदीप के सामने बाईक रोक प्रदीप को रोक लिया। इसके बाद 2 बाईक सवार और आए और गन निकाल प्रदीप के माथे पर रख पैसों का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। Dainik Haryana News: #Narnaul Robbery of Rs 10 lakh(ब्यूरो): मेहनत की कमाई खाने वाले कम और लुट करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज ऐसा समय चल रहास है 10 हजार के लिए जान से मार डालते हैं। पैसे के आगे जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई। मालिक के घर से पेमेंट लेकर जा रहा था कर्मचारी, रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, नारनौल में बस स्टैंड के पीछे स्थित कर्मचारी कॉलोनी में एक मेगा मार्ट पर कार्यरत कर्मचारी के साथ करीब बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट हो गई। Read Also: Business Idea:घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो शुरू करें ये बिजनेस और अच्छे पैसे कमाएं पुलिस मौके पर पहुच जांच करने में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मेगा मार्ट में काम करने वाला कर्मचारी प्रदीप शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित मार्ट के मालिक के घर पेमेंट लेने के लिए आया था। वह पेमेंट का बैग लेकर घर से वापस जा रहा था। इस दौरान स्पर्श अस्पताल से थोड़ा आगे बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मोड़ पर बाइक पर जब प्रदीप पेमेंट जमा करने के लिए जा रहा था तो दो व्यक्ति बाईक पर आए जिसने अपना मुंह नकाब से डक रखा था, प्रदीप के सामने बाईक रोक प्रदीप को रोक लिया। इसके बाद 2 बाईक सवार और आए और गन निकाल प्रदीप के माथे पर रख पैसों का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। Read Also: DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 31 जुलाई को होने जा रही इतनी बढ़ोतरी जिसके बाद मेगा मार्ट के मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएचओ रविंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा जांच शुरू की।