Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के 67 गांव के किसानों की बल्ले-बल्ले, बनने जा रहा रेल कारिडार जमीन के रेट होंगे सातवें आसमान पर

 
Haryana News: हरियाणा के 67 गांव के किसानों की बल्ले-बल्ले, बनने जा रहा रेल कारिडार जमीन के रेट होंगे सातवें आसमान पर
Haryana News in Hindi:  हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, किसानों की जमीन को अच्छे दामों पर खरीदने जा रही सरकार। KMP के साथ-साथ रेल कारिडार बनाने की तैयारी में सरकार, जिसकी मदद से हरसाना से पलवल तक डबल लाइन ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयरी में सरकार। इनके बनने से यातायात तथा औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा फायदा होने वाला है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने के लिए कई जिलों के 67 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।

5600 करोड़ का प्रोजेक्ट

Dainik Haryana News: Today Haryana News In Hindi(ब्यूरो): इस प्रोजेकट के तहत ये डबल लाइन रेलवे गेज बहुत से रेलवे स्टेशनों और औद्योगिक क्षेत्रों कों आपस में जोड़ने का काम करने वाला है। इसकी वजह से यात्रियों को ही नहीं बल्कि औद्योगिक क्षेत्र को भी फायदा होने वाला है। रेलवे दवारा इस योजना को पूर्ण रूप से मंजूरी देने के बाद हरियाणा सरकार भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुकी है।

Haryana Orbital Rail Corridor( हरियाणा  ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर)

हरियाणा सरकार और इंडियन रेलवे के मिले जुले इस डबल लाइन रेलवे ट्रैक पर आपको 120 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से ट्रेन दौड़ती दिखेगी। जो न्यू पलवल, सिलानी, सोहना, धुलावत, चंदला डूंगरवास, मानेसर, न्यू पातली, बाढ़सा, देवारखाना, बादली, मांडोठी, जसौर खेड़, खरखौदा, तुर्कपुर रेलवे स्टेशनों को जोड़ते दिखने वाली है। Read Also: Good Luck Sign: व्यक्ति का अच्छा समय आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत HRIDC प्रोजेक्ट- को हरियाणा सरकार और भारतीय रेल मिलकर पुरा करने वाले हैं। दोनों ही रेलवे लाइन पर साल में 40 लाख यात्री और 6 मिलयन टन माल डुलाई की जानी है।

प्रोजेक्ट में इन गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी

किडौली, पाई, पहलादपुर, बरोणा, गोपालपुर, पिपली, थाना कलां, तुर्कपुर, मंदोरी, मंडोरा, नाहरा, मल्हामाजरा, छतेहरा बहादुरपुर, जगदीशपुर, नसीरपुर बांगर, हरसाना खुर्द, हरसाना कलां और अकबरपुर बरोटा, जसौर खेड़, खेड़ जसौर, निलौठी, जाखोदा, डाबौदा खुर्द, मेहंदीपुर, माजरी, गुभाना, मुंडाखेड़ा, इस्माइलपुर, देवरखाना, लगरपुर, दरियापुर, बादली गावों की जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की जानी है।

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर चार मुख्य रेलवे लाइनों को जोड़ने का काम करेगा

इस कॉरिडोर के जरिए हरियाणा के पलवल, बहादुरगढ, गुरुग्राम, खरखौदा के साथ उतर और दक्षिण रेलवे लाइनों को जोड़ने का काम करने वाली है। क्या-क्या रहने वाला है इस प्रोजेक्ट में शामिल लागत 5566 करोड़ रूपये 3 फ्लाई ओवर तथा 14 स्टेशन 195 छोटे जल पुल तथा 23 बड़े जल मार्ग रहने वाले हैं। 153 अंडर ब्रिज रोड़ तथा 2 ओवर ब्रिज रहने वाले हैं। Read Also: Business Ideas: नौकरी नहीं मिल रही तो क्यों चिंता करनी, शुरू करें ये बिजनेस और कमाए लाखों आरवली की पहाड़ियों को चिरती हुई 7 किलोमीटर डबल रेलवे टनल का निर्माण। रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 130 किलोमीटर। 120 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से दौड़ती ट्रेनें। साल 2026 तक निर्माण कार्य पुरा किया जाने का प्रोजेक्ट यात्रियों और औद्योगिक क्षेत्रों कों अच्छा फायदा.