Dainik Haryana News

Haryana News: हिसार जिले में किसानों ने किए रोड़ जाम, किसानों और पुलिस के बीच तनाव का माहौल

 
Haryana News: हिसार जिले में किसानों ने किए रोड़ जाम, किसानों और पुलिस के बीच तनाव का माहौल
Hisar News: हरियाणा में किसानों का गुस्सा चर्म पर है। सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर मुआवजे की मांग करने किसान हिसार लघु सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले थे। पुलिस बल ने रास्ता रोका तो वहीं बैठ किसानों ने हाइवे जाम कर दिया। Dainik Haryana News: Haryana News In Hindi(ब्यूरो): किसान फसल मुआवजे की मांग को लेकर ट्रेक्टरों समेत हिसार के लिए निकले। रास्ते में पुलिस ने राजगढ रोड़ और बालसमंद रोड़ पर बैरिकेड्स कर किसानों को वहीं रोक दिया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पहले से ही पुरी तैयारी के साथ रोडवेज बस तथा डंपर सड़क पर लगाकर किसानों को आगे बढ़ने से रोका। हिसार बाइपास पर किसानों को भारी और बड़े साधन लगाकर पुलिस ने रोका तो किसान वहीं अपने ट्रेक्टर रोक धरने पर बैठ गए। पुरे हाईवे को किसानों ने जाम कर दिया। हाइवे पर लगे इस जाम की वजह से 2 किलोमीटर लंबा जाम वहां से आने जाने वाले साधनों का लग गया। Read Also:15th Installment : 15वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट जारी, क्या डेट हुई फिक्स? दूसरी और पुलिस ने राजगढ रोड़ पर किसानों को आता देख ट्रेक्टरों के आगे खड़े होकर पुलिस ने किसानों को रोक दिया तो किसान वहीं बैठ मुआवजे की मांग करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हिसार सिरसा हाइवे जाम होने की वजह से वहां से गुजरने वाले साधनों की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। जिसकी वजह से आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान खराब फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। तो वहीं पुलिस ने किसानों को रोकने के लोडेड डंपर और बसें बैरिकेड्स के आगे लगा रखी थी जिसे किसान पार नहीं कर पाए। Read Also: Most Expensive Hotel In India : भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया 14 लाख पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तना तनी बनी रही। इसके बाद किसानों ने वहीं अपने ट्रेक्टर ट्राली रोक हाइवे को जाम कर दिया। किसान निरंतर फसल मुआवजे की मांग कर रहे हैं।