Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इन शहरों में दौड़ती दिखेगी डबल ट्रैकर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी डबल सुविधा

 
Haryana News: हरियाणा के इन शहरों में दौड़ती दिखेगी डबल ट्रैकर ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी डबल सुविधा
Haryana, हरियाणा न्यूज: हरियाणा सरकार निरंतर सफलता की और कदम बढ़ा रही है। हर एक क्षेत्र में प्रगति की और अग्रसर है। हरियाणा में ट्रेन सेवा लगातार प्रगति की और है। तेज तरार ट्रेनें हरियाणा में दौड़ती दिखी हैं जो यात्री का समय तो बचाती ही है साथ में पैसे की भी बचत करती है। Dainik Haryana News: Haryana News In Hindi(ब्यूरो): भारतीय रेलवे के चर्चा ऐसे ही नहीं विदेशों में होता। मोदी सरकार ने वन्दे भारत ट्रेन चलाकर यात्रियों की सुविधा का अच्छे से ध्यान रखा है। हरियाणा सरकार भी रेलवे को बढ़ावा देने में लगी है। गुरूग्राम के पास अरावली की पहाड़ियों को चिरती हुई लगभग 5 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग जिसमें 2 ट्रेन एक साथ दौड़ती दिखेंगी। भारत में इस तरह की सुरंग पहली बार बनने जा रही है जिसमें दो ट्रेन एक साथ दौड़ती दिखेंगी। Read Also: Ind vs WI 4TH T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज इस समय खेला जाएगा चौथा टी20 नजारा देखने लायक होगा। जब 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से सुरंगों में ट्रेन दौड़ेगी तो हरियाणा के कई जिलों को आपस में जोड़ती चलेगी। पलवल, सोहना पानीपत को यह कॉरिडोर जोड़ता दिखेगा। रेलवे के लिए ये 25 मीटर ऊंची और 4.7 किलोमीटर लंबी यह डबल ट्रैकर सुरंग बाईपास का काम करने वाली है। जो दिल्ली एनसीआर को भीड़ से राहत देगी। अरावली की पहाड़ियों को काट कर इस सुरंग को बनाने का काम बेहद चुनौती पूर्ण है, लेकिन आधुनिक तकनीक और टेक्नोलॉज़ी के चलते यह सब संभव हो पाया है। बड़ी चुनौती को देखते हुए इसे बनाने के लिए साल 2026 तक का समय रखा गया है। Read Also: Chandrayaan 3: जहां उतरने की हिम्मत आज तक कोई नहीं कर पाया, चंद्रयान 3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतर रचे गा इतिहास ट्रेन जब इस डबल ट्रैकर सुरंग से गुजरेगी तो ये रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए ही नया अनुभव होगा। इस पुरी तरह से तैयार करने में लगभग 3 साल तक का समय रखा गया है। जैसे ही बनकर तैयार होगी रेलवे और यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा।