Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इस जिले को मिलेगा भाखड़ा का पानी

 
Haryana News : हरियाणा के इस जिले को मिलेगा भाखड़ा का पानी
Govt. Scheme : हरियाणा सरकार के ड्रिम प्रोजेक्ट में से एक है भाखड़ा का पानी लोगों को पेयजल के रूप में उपलब्ध कराना। सरकार और लोगों का ये सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है क्योंकि हरियाणा के एक और जिले को भाखड़ा का पानी मिलने जा रहा है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Today News In Hindi (चंडीगढ): भाजपा विधायक डाॅ कृष्ण मिड्डा( BJP MLA Dr Krishna Midda) का कहना है कि जल्दी ही सरकार का ये ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है और हरियाणा के जींद जिले को भाखड़ा का पानी मिलने वाला है। जींद के लोग इसे पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सीएम सरकार नें इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और इसको पूरा करने में 388 करोड़ रूपये की लागत आएगी। नवंबर के महीने में इसे लाॅन्च कर दिया जाएगा। READ ALSO :Haryana : कल हरियाणा वासियों के लिए होने जा रहा बड़ा ऐलान, मनोहर लाल करने वाले हैं मौज शहर में जो भी सड़कें खराब हैं उनको भी ठीक करने के लिए 25 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। कशमीरी ढाबा से नरवाना रोड और बत्तख चौंक से नाहर वाया सोमनाथ मंदिर तक की सड़कों के निर्माण का टेंडर 22 अगस्त को खोल दिया जाएगा। रानी तलाब से देवीलाल चौंक तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर खोल दिया गया है। मनोहर लाल ने शहर के बीच में स्थित जींद की जीवन रेखा हांसी ब्रांच नहर के नवीनीकरण करने के लिए मंजूरी दे दी है। माकेर्टिंग बोर्ड की 10 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

कौन सी सड़कों का हुआ टेंडर जारी :

READ MORE :Bharat Jodo Yatra 2.0: राहुल गांधी शुरू करने जा रहे भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की शुरुआत, इस राज्य से करेंगे शुरुआत मनोहरपुर से बोतहवाला, बरसाना,दालमवाला से रायचंदवाला, लोहचब से बरसाना, कंडेला की शुगर मील से कैरखेड़ी, जींद कैथल रोड़ से अहिरका, दरियावाला से कोथ कलां, जीतगढ से साहपुर, आदि गांवों को शामिल किया गया है।