Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल की पेश, मालिक को वापिस किया 6 किलो चांदी व 6 लाख रुपए से भरा बैग

 
Haryana News: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल की पेश, मालिक को वापिस किया 6 किलो चांदी व 6 लाख रुपए से भरा बैग
Haryana Roadways : दोस्तों हरियाणा रोडवेज की बसों को हरियाणा का जहाज कहा जाता है। बहुत सी सुविधाएं इनमें यात्रियों के मिलती हैं। आज हम आपको एक ऐसी बात को बताने जा रहे हैं जहां पर रोडवेज के बस कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल दी है। जी हां बस में एक व्यक्ति का बैग था जिसे वो भूल गया था कनंडक्टर ने उसे लोटाया जिसमें बहुत सा पैसा और गहने थे आइए जानते हैं किसके थे वो गहने। Dainik Haryana News,Haryana Latest Update(चंडीगढ): हम बात कर रहे हैं हरियाणा रोडवेज के कर्मचारीयों के बारे में जिसमें ड्राइवर धर्मवीर और कंडक्टर देवेंद्र ने बस में मिले बैग को वापस लौटाया है और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को रेवाड़ी डिपो की बस जो रेवाड़ी से चलकर धारूहेड़ा भिवानी जाती है. READ ALSO :Russia launches Luna-25 Crash: रूस का चांद पर जाने का सपना टूटा, लूना-25 की की क्रैश लैंडिंग की खबर आई सामने उस बस में नियुक्त ड्राइवर धर्मवीर और कंडक्टर देवेंद्र को सभी सवारियों के उतरने के बाद बस सीट पर एक बैग रखा मिला जब उन दोनों कर्मचारियों ने बैग खोल कर देखा तो उसमें चांदी और पैसे मिले इस पर अपनी ईमानदारी दिखाते हुए उन्होंने हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 से सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कमेटी से सम्पर्क किया. बैग के मालिक का पता निकलवाया सूचना पाकर बैग मालिक बस स्टैंड पर पहुंचा और अपने बैग की पहचान बताई यूनियन पदाधिकारी की उपस्थिति में बैग मालिक को वापिस लौटाया गया बैग मालिक अपना बैग और सामान पाकर बहुत खुश हुआ चाहर ने बताया कि इससे पहले भी रोडवेज कर्मचारी अपनी ईमानदारी की मिसाल मालिकों को सामान लौटाकर दे चुके हैं. READ MORE :Haryana Government : हरियाणा सरकार दे रही है रक्षाबंधन पर महिलाओं को बहुत बड़ा तोहफा