Dainik Haryana News

Haryana News : इस पशु की खरीद पर हरियाणा सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, देने होंगे सिर्फ इतने पैसे

 
Haryana News : इस पशु की खरीद पर हरियाणा सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, देने होंगे सिर्फ इतने पैसे
Haryana Govt. Scheme: अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं और पशुपालन करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। मनोहर लाल पशुपालन पर 80 फीसदी की सब्सिडी दे रही है। आईए जानते हैं कौन से पशु को पालने पर मिलती है इतनी छूट। Dainik Haryana News,Haryana Live Update(नई दिल्ली): भारत देश में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। लेकिन आज के इस दौर में लोगों मे सब कुछ मानो खत्म सा कर दिया है। गाय को दोबारा से मां के रूप में लाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक पहल की है जो काम भी कर रही है। READ ALSO :Today Weather Update: हरियाणा में मिलेगी आज गर्मी से राहत, अलनीनो का प्रभाव होगा खत्म प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलें हर साल खराब हो रही हैं जिसके बाद किसानों को अपना गुजारा करना मुशिकल हो रहा है। ऐसे में वो साथ में पशुपालन( animal husbandry) भी करते हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने गाय की खरीद पर छूट देने का फैसला किया है ताकि किसान दूध के कारोबार से अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकें। सरकार का मकसद देसी गाय के पशुपालन को बढ़ावा देना है। अगर आप दो देसी गाय लेते हैं तो 80 हजार रूपए की छूट आपको दी जाएगी। हरियाणा सरकार नें "नद बाबा दुग्ध "( nad baba milk) मिशन के तहत "मुख्यमंत्री स्वदेशी गोंसवर्धन"( Chief Minister Swadeshi Gonswardhan) कार्यक्रम का आयोजन किया है। अगर किसान किसी भी दूसरे राज्य से साहिवाल, थारपरकर, शंकर और गिर प्रजातियों की गाय खरीदते हैं तो उनको लाने का किराया भी सरकार देगी। इस पर सरकाह 80 हजार से दो लाख तक की छूट देने को तैयार है। READ MORE :India vs Pakistan: टीम इंडिया में एक और बुखे शेर की एंट्री से घबराया पाकिस्तान

मिलेगा इनाम:

सरकार का कहना है कि जो भी गाय 6-7 लीटर दूध देती है उसे इनामी राशि 10 हजार, 8-12 लीटर वाली गाय के लिए 10 हजार रूपए, 12 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय के लिए 15 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।