Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा में बिछने जा रही एक और नई रेल लाइन, जानें कहां से होकर गुजरेगी ये लाइन

 
Haryana News : हरियाणा में बिछने जा रही एक और नई रेल लाइन, जानें कहां से होकर गुजरेगी ये लाइन
Haryana New Railway Line : हरियाणा वासियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में एक और नई रेल लाइन बनने जा रही है। इसका टेंडर जारी हो चुका है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,HRDIC (ब्यूरो): हरियाणा रेल संसाधन विकास निगम को एक निजी संस्था से डिटेल पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फिजिबलिटी रिपोर्ट की अनुमति डी जी रहा है। देश को विकसित करने के लिए सरकार प्रसाद कर रहे।  इस परियोजना के बाद हरियाणा में रेलवे और भी तेज हो जाएगी। HRDIC ने रिपोर्ट को बना दिया है इसके लिए एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का टेंडर तैयार किया है जिसे लगा दिया गया है। READ ALSO :Diet Plan After 26: 26 के बाद रखें ये डाइट प्लान, बुढ़ापे में भी रहेंगी हड्डीयां मजबूत टेंडर आबंटित होने के बाद एजेंसी हरियाणा में रेल परियोजना की डीपीआर और फिजिबलिटी रिपोर्ट, और स्थानीय मिट्टी की भी जांच की जाएगी। केएमपी और पलवल से सोनीपत तक हरियाणा आर्बिटल कोरिडोर बना रहा है। HRDIC हरियाणा में सवीकृत सभी रेल परियोजनाओं को बनाएगा। HRDIC हरियाणा सरकार और रेल मंत्रालय की एक सहकारी कंपनी है और यह कंसलटेंसी एजेंसी से सहयाता ले रही है। ताकि आने वाले समय में रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर कम से कम जमीन पर बनाई जा सके।

कैसे होगी लागत में कमी :

READ MORE :Funny Jokes: हंसते रहो मुसकुराते रहो अलाइनमेंट डीपीआर को ड्रोन की मदद से तैयार किया जाएगा। राइट आफ वे के लिए डीपीआर(DPR) ड्रोन सर्वे तैयार किया जाएगा। ड्रोन सर्वे के दौरान जीओ टैग करके एरियल वीडियो बनाना होगा जिसमें सभी एसेट्स, लेवल क्रासिंग और पुलों को दिखाया जाएगा। जिस भी परियोजना को हरियाणा सरकार की ओर से स्वीकृत किया जाएगा, उसकी डीपीआर, फिजिबलिटी और मिट्टी की जांच करने के लिए एक कंसलटेंसी संस्था को नियुक्त किया जाना, टेंडर लगाया गया है।