Dainik Haryana News

Haryana News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

 
Haryana News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या
Dainik Haryana News: Crime  News: घटना हरियाणा के बहादुरगढ की है। जहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी।     कल रात बहादुरगढ  ( Bahadurgarh) में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बांध कर गले में कैंची मारकर हत्या कर दी। पत्नी पूनम,प्रेमी शिवदयाल तथा पति राजकुमार के रूप में पहचान हुई है ।   Read Also: Entertainment News : 10 सालों में अक्षय कुमार ने की इतनी फ्लोप फिल्में, चेक करें लिस्ट   जब दो दिन तक राजकुमार (Rajkumar)  किसी को दिखाई नहीं दिया तो इसकी सुचना पुलिस को दी गई।     इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच ताला बंद कमरे से 35 वर्षीय राजकुमार का शव बरामद किया ।   Read Also: Haryana News: कुल्हाड़ी से किया पत्नी पर जानलेवा हमला, शिकायत करने पर पति फरार   सक के दायरे में पत्नी पूनम (Poonam)  तथा प्रेमी शिवदयाल (Shivdayal) को हिरासत में ले लिया गया। 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।