Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार देने जा रही 40 रूपये में 2 लीटर सरसों का तेल, बस करना होगा ये काम

 
Haryana News: हरियाणा सरकार देने जा रही 40 रूपये में 2 लीटर सरसों का तेल, बस करना होगा ये काम
Ration Card Scheme : हरियाणा सरकार एक कदम विकाश की और। लगातार मनोहर सरकार गरीबी रेखा को सुधारने के लिए लगी है। सरकार दवारा बनाए गए नए रूल के चलते अब उनही लोगों को सरसों का तेल मिलेगा जिनकी सालाना आय कम है। Dainik Haryana News: Ration Card New Update(चंडीगढ़): पिछले कई दिनों से सरसों के तेल को लेकर बहस चल रही थी, किसे दिया जाए और किसे नही, सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है और 40 रूपये में 2 लीटर सरसों का तेल देने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार दवारा आया सीमा में कटौती करते हुए, नए रूल लागु किए गए हैं। इन नए नियमों के चलते सरकार उन लोगों को 40 रूपये में 2 लीटर सरसों का तेल उपलब्ध करवाने वाली है जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपये से कम है। Read Also: Chandrayaan 3: चांद पर दिखी भगवान की मूर्ती, सामने आई पुरी सच्चाई BPL कार्ड धारकों पर भी इसकी गाज गिरी है। पिछले कुछ दिनों से इसी पर बहस चल रही थी कि आखिर आय सीमा को घटाते हुए सभी BPL कार्ड धारकों को सरसों का तेल क्यों नहीं दिया जाएगा। सरकार ने सालाना आया 1 लाख यां उससे कम होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा। Read Also: Refrigerator Maintain: फ्रिज के इस्तेमाल में भूलकर भी ना करें यह गलती नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान-