Dainik Haryana News

Haryana News : अवैध पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने खनन विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर

 
Haryana News : अवैध पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने खनन विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के गांव डिगरोता में खनन विभाग की टीम को एक ट्रैक्टर-ट्राली अवैध पत्थरों से भरी मिली। उसे रुकवाने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और टीम बाल-बाल बच्ची। पुलिस ने माइनिंग निरीक्षक की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना सतनाली में केस दर्ज किया है। Dainik Haryana News,Crime News(चंडीगढ़):  माइनिंग निरीक्षक खान एवं भू-विज्ञान विभाग नारनौल तनु जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे ‌अपने फील्ड स्टाफ खनन रक्षक नदीम अली, खनन रक्षक बालकिशन व सिपाही कृष्ण के साथ गांव नांगल डिगरोता की पहाड़ी क्षेत्र में अपनी बुलेरो गाड़ी से गश्त पर थी। READ ALSO :World News : दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर ही है इन दो देशों के बीच जिसमें अवैध पत्थर भरे हुए थे। जिसको उन्होंने रुकवाने का इशारा किया तो ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ाकर उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मारी, जिससे सरकारी गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। वह और उनकी टीम गाड़ी के चालक की सूझबूझ के कारण मुश्किल से बच्ची। उसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपनी ट्रॉली का जैक उठा दिया। ट्रॉली में भरे हुए पत्थर रोड़ पर ही गिरा दिए। READ MORE :Sleeper Vande Bharat Train : स्लीपर वंदे भारत ट्रेन  खूबसूरत फोटो देखकर खुश हुए लोग, इस महीने से दौड़ेगी ट्रेन  जिससे सड़क पर धूल ही धूल नजर आने लगी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर मौके से भाग गया। टीम ने पीछा किया तो ट्रॉली को खेतों मे छोड़कर आरोपी अपने ट्रैक्टर को लेकर भाग गया। जिसकी उन्होंने अपने तौर पर तसल्ली की तो पता चला कि ट्रैक्टर चालक का नाम सोनू निवासी गांव डिगरोता है। जिसको सामने आने पर वह पहचान सकते हैं। ट्रैक्टर चालक ने जान बूझकर अवैध खनिज (पत्थर) का परिवहन करके व सरकारी कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की नीयत से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है।