Haryana News: जिसको काम दिया वही काम साफ करके भाग गया, 2 करोड़ लेकर नौकर फरार
Oct 29, 2023, 13:09 IST
Gurugram News: अकसर आपको बड़े लोगों के घरों में नौकर चाकरों को काम करता देखते होंगें। एक बुजुर्ग दंपति ने भी ऐसा ही किया था और कुछ दिन पहले एक नौकर को काम पर रखा था। नौकर बुजुर्ग दंपति के 2 करोड़ लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी खोज में लगी है। Dainik Haryana News: Gurugram Robbrey News(चंडीगढ़): हरियाणा के गुरूग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नौकर अपने साथियों के साथ मिलकर एक बिजनेसमेन के माता-पिता को बेहोश कर घर में 2 करोड़ के करीब लूटपाट कर गया। बिजनेस अचल गर्ग ने पुलिस को दी सुचना में बताया की वो कल सुबह ही अपने परिवार के साथ जयपुर घुमने के लिए निकले थे। घर पर उसके माता-पिता और उनके नौकर वीरेंद्र और उसकी पत्नी यशोदा जो नेपाल के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले ही इनको काम पर रखा था। Read Also: Business Idea: 10 हजार लगाओ और आए दिन 2000 हजार तक कमाओ,शुरू करें ये कमाल का बिजनेस नौकर ने बिजनेसमेन के बुजुर्ग माता पिता को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उनको बेसुध कर दिया और फिर अपने 4 साथियों के साथ मिलकर घर में चोरी को अंजाम दिया। घर से 1.5 करोड़ का सोना, 35 लाख कैस और एक इनोवा कार नौकर लेकर फरार हो गया। चोरी की ये सारी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। अचल ने बताया की उनकी बहन का फोन आया की माता-पिता घर पर बेहोश पड़े थे उनको अस्पताल ले गए हैं और घर में चोरी को अंजाम दिया गया है। Read Also: Google pay 111 रूपये के बदले दे रहा 15 हजार, जाने कैसे इसके बाद वो तुरंत घर वापस आ गए। वो एक बिजनेसमेन हैं और उनका दिल्ली में कारोबार है। पुलिस ने घटना का CCTV देख आरोपी नौकर की तलाश शुरू कर दी है।