Dainik Haryana News

Haryana News: फतेहाबाद खेतों में पाकिस्तान के जहाज को पड़ा देख गांव में दहशत का माहौल!

 
Haryana News: फतेहाबाद खेतों में पाकिस्तान के जहाज को पड़ा देख गांव में दहशत का माहौल!
Pakistani Air Plane in Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद में खेतों में एक जहाज नूमा गुब्बारा मिला है जिसपर पाकिस्तान लिखा था। इसकी सुचना किसानों ने तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद से ही गांव में भय का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंच पुलिस ने गुब्बारे को कबजे में ले लिया। पुरी जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Pakistani Balloon in Haryana(ब्यूरो): हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां गांव में एक जहाज नूमा गुब्बारा मिला, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा था जहाज जैसा दिखने वाला गुब्बारा खेतों में अटका था, गुब्बारे से बंधी रस्सी पेड़ो में अटक गई, जिसकी वजह से ये पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा वहीं अटक गया। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा भी छपा था। किसानों ने जैसे ही इस गुब्बारे को देखा इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। Read Also: IND vs SL Highlight: भारत की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने घुटने टेके पुलिस ने मौके पर पहुंच गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई।पुलिस अब इस जांच में लगी है कि ये गुब्बारा पाकिस्तान से आया है यां यहीं पर किसी ने बनाकर उडाया है। सुरक्षा एजेंसियों को भी इस बारे में सुचना दी गई है, जिसके बाद से वो भी एलर्ट पर हैं। अकसर पाकिस्तान से सीमा लगते इलाकों में पाकिस्तान से उडकर आए गुब्बारे मिल जाते हैं, लेकिन हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूथन कलां गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा और उस पर छपा पाकिस्तान का झंडा मिलना इस बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता। Read Also: Success Story : गांव का लड़का कैसे बना 39 हजार करोड़ का मालिक, जानें सफलता की कहानी इसी के चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसि इसकी जांच में लगी हैं कि ये गुब्बारा आखिर आया कहीं से। गांव में भी इसको देख भय का माहौल बना है। पुलिस इसकी जांच में तेजी से लगी है।