Haryana News : हरियाणा में 607 कॉलोनियां होने जा रही नियमित, सरकार ने किया ऐलान
Nov 25, 2023, 14:32 IST
Haryana Today Live News : हरियाणा सरकार कॉलोनियों को लगातार नियमित कर रही है और अवैध कॉलोनियों को वैध कर रही है। सूचना मिल रही है कि सरकार 607 और राज्य की कॉलोनियों को नियमित करेगी। आइए जानते हैं कौन सी कॉलोनियां होने जा रही नियमित। Dainik Haryana News,Haryana Latest News In Hindi(चंडीगढ़): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जी की तरफ से जानकारी दी गई है कि निकायों के अंतर्गत आने वाली 457 कॉलोनियों व नगर एवं ग्राम योजना विभाग के तहत आने वाली 150 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। जो कॉलोनियां वैध हो चुकी हैं 5 दिसंबर को उनके लिए टेंडर को जारी कर दिया जाएगा और टेंडर खुलते ही 25 प्रतिशत फंड को जारी कर दिया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम ये शहरी क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा और गांव के इलाकों में भी 100 से ज्यादा कार्यक्रम हो चुके हैं। READ ALSO :Haryana Crime News : हरियाणा के इस व्यक्ति ने दो बार बेच दी एक ही जमीन, ऐसे लगा पता इसी तर्ज पर शहरों में विकास कार्य किए जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि 2024 तक 5 नगर निगम का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और इसके बाद 28 जगहों पर नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं। चुनाव नई वार्डबंदी और ओबीसी ए कैटेगर के आरक्षण की वजह से नहीं कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए काम किया जा रहा है। मनोहर लाल जी ने अंबाला सदर नगर परिषद के सीईओ को सही जवाब ना देने के मामले में 15 दिनों की छुट्टी पर भेजा है। 1930 ई-ऑक्शन होने हैं। 376 ऑक्शन में 40.44 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है।