Haryana News : हरियाणा के इस जिले की सड़कों पर सरकार खर्च करेगी 121 करोड़ रूपये, हीरे की तरह चमक जाएंगी सड़कें
Dec 13, 2023, 18:10 IST
Haryana Sarkar Project : हरियाणा सरकार(Haryana Sarkar) लगातार प्रदेश में नई सड़कों का निर्माण कर रही है और बहुत सी सड़कें ऐसी हैं जिनको सुधारा जा रहा है। सरकार ने एक और जिले में सड़कों को सुधारने के लिए 121 करोड़ रूपये का बजट तैयार कर लिया है। आइए जानते हैं अब कौन से जिले की सड़कों को चमकाने जा रही सरकार। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(चंडीगढ़): हर साल सड़का हादसों में बहुत सी मौत हो रही हैं और ये आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार इस मौत के आंकड़े को कम करने के लिए प्रदेश में चारों तरफ सड़कें बना रही हैं जो सड़कें टूटी हुई हैं उनकी मरम्मत कराई जा रही है। सोमवार को ही डिप्टी दुष्यंता चौटाला( Deputy Dushyanta Chautala) ने 121 करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाओं की प्रदेश को सौगात दी है। बहुत सी सड़कों को दूसरे जिलों से जोड़ा जाएगा ताकि आने जाने में किसी तरह की परेशानी यात्रियों को ना हो सके। READ ALSO :Haryana Weather: सुबह शाम की ठंड से तापमान में गिरावट, बारिश के नहीं कोई आसार