Dainik Haryana News

Haryana News: विज ने लगाई SP को फटकार, हत्या मामले में आरोपीयों की गिरफ्तारी के दिए आदेश

 
Haryana News: विज ने लगाई SP को फटकार, हत्या मामले में आरोपीयों की गिरफ्तारी के दिए आदेश
Anil Vij News: अनिल विज को हरियाणा का गब्बर कहा जाता है। अनिल विज अंबाला में जनता की बात सुनने के लिए दरबार लगाते हैं। बहुत से लोग अनिल विज के पास मदद की गुहार लेकर जाते हैं और उनकी गुहार अनिल विज सुनते भी हैं। मौके पर ही फोन मिला कारवाई करने के आदेश देते हैं। इस बार अनिल विज के दरबार में कई ऐसे केस पहूंचे जहां के जिलों की पुलिस कई केसों में कारवाई नहीं कर रही थी। Dainik Haryana News: Ambala News(चंडीगढ़): अनिल विज ने महिला के साथ दूराचार के मामले में यमूनानगर SP को तुरंत फोन मिलाकर कारवाई करने की मांग करी। एक और अनोखा मामला सामने आया है। पीड़ित ने विज के दरबार में पहुंचकर अनिल विज से मदद की गुहार लगाई। हिसार से आए मरने वाले के परिजनों ने अनिल विज को बताते हुए कहा की सर बदमाशों ने घर वालों की पिटाई करी और इस दौरान भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं करी। Read Also: SBI Clerk Exam Date : इस दिन से शुरू होगी SBI क्लर्क की परीक्षा, जान लें डेट इसके बाद अनिल विज ने तुरंत फोन लगाते हुए दरबार में ही, हिसार SP को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। अनिल विज ने अब दरबार लगाना पिछले कुछ समय से बंद कर रखा है तो मदद् की गुहार लेकर बहुत सी संख्या में लोग उनके आवास पर ही पहुंच रहे हैं। अनिल विज के दरबार में बहुत से लोग अपनी समस्या लेकर जाते हैं और उनकी तुरंत सुनवाई की जाती है। अनिल विज अपने सख्त रवैये के लिए और तेजी से कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। अनिल विज को हरियाणा का गब्बर भी कहा जाता है। Read Also: Health Tips : आज ही छोड़ दें ये आदतें सिकुड़ सकता है दिमाग