Haryana Latest News : हरियाणा सरकार(Haryana Government) लगातार विकास कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है। गरीब परिवारों को हर संभव मदद दे रही है। हर रोज सरकार गरीब लोगों का डेटा अपडेट कर रही है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में।
Dainik Haryana News,Haryana Sarkari Yojana(ब्यूरो): हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने पीपीपी याना परिवार पहचान पत्र को एक ऐसा कागजात बना दिया है जिसके बिना बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं। परिवार पहचान पत्र को खातों व आधार कार्ड के साथ लिंक किया गया है जिसका डाटा हर रोज अपडेट होता रहता है।
READ ALSO :Crime News : बेटा नहीं होने पर पति ने पत्नी का दबाया गला, फिर हुआ ये सब गरीब व योग्य परिवारों का हो रहा सिलेक्शन:
'हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल'(
Haryana Parivar Pehchan Patra Portal) पर सरकार ने हर एक परिवार को अपना अलग से नंबर दिया है। अकेले परिवार पहचान पत्र की सहायता से सरकार अब गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है। जिला मुख्यालय का कोई भी विभाग अब सीधा लाभ नहीं पहुंचा सकेगा। पोर्टल पर हर रोज नई लिस्ट अपडेट हो रही है, जिससे पता लग रहा है कि वो परिवार भी आयुष्मान भारत कार्ड(
Ayushman Card) बनवा रहे हैं जिनका लिस्ट में नाम भी नहीं है। सबसे कम आयुष्मान कार्ड(
Ayushman Card) पंचकुला में बनवाए ग ए हैं जिनकी संख्या 52 हजार 441 जारी हुई हैं। इसके बाद हिसार जिले में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जिसकी संख्या 8,26,289 है।
हरियाणा सरकार ने कही ये बात :
READ MORE :Earthquake In Haryana : चीन के बाद हरियाणा के इन इलाकों में भूकंप के झटके किए महसूस सरकार की तरफ से जानकारी दी जा रही है कि हरियाणा के सभी गरीब लोग आयुष्मान कार्ड(
Ayushman Card) के योग्य नहीं है। जो भी परिवार राज्य स्वास्थ्य पोर्टल पर पंजीकरण हैं उन्ही को इसका लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में 1 करोड़ 30 लाख आयुष्मान कार्ड मिलने की उम्मीद लगाई गई है। जिसमें से 99,52,068 लोगों को कार्ड मिल चुके हैं। यानी 30,47,975 कार्ड मिलने अभी भी बाकि हैं।