Dainik Haryana News

Haryana News: कुशल श्रमिकों को विदेश भेजने पर सहमत हरियाणा सरकार!

 
Haryana News: कुशल श्रमिकों को विदेश भेजने पर सहमत हरियाणा सरकार!
Haryana News Hindi: इजरायल -हमास वार का जिक्र करते हुए इजरायल के 1000 श्रमिकों की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी बात रखी। मनोहर लाल ने इसको लेकर आगे भी कहा कि वो विभिन्न देशों को अपने कुशल श्रमिक देने को लेकर सहमत है। Dainik Haryana News:Israel Demands 1000 Workers(नई दिल्ली): हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कई देशों को अपने कुशल श्रमिकों को देने की मांग को लेकर सहमती जताई है। मनोहर लाल ने दुबई में हुई एक बैठक के दौरान इसपर अपनी सहमति जताई है। इजरायल और हमास युद्ध के दौरान इजरायल के 1000 मैनपावर की मांग को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि इसके लिए एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें लिखा गया था कि जो कुशल श्रमिक हैं उनको इसके लिए आवेदन करना चाहिए। Read Also: Namrata Malla New Look : नम्रता मल्ला का बिकनी लुक देखकर दिसंबर के महीने में बढ़ी गर्मी, देखें तस्वीर इसके साथ ही हरियाणा सीएम ने यह भी कहा की ऐसे कई देश हैं जहां मैनपावर की जरूरत है। ऐसे में कानूनी विकल्पों पर विचार करते हुए हमें युवाओं को नियमानुसार भेजा जाना चाहिए। हमने Dunki प्रणाली को हतोत्साहित किया है। किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हैं। जो इजरायल जाना चाहता है मदद् करना चाहता है उनको आगे आना चाहिए वो जाने के लिए बिलकुल आजाद हैं । हमाश और इजरायल के बीच जंग अभी भी जोरों से जारी है। इजरायल सेना का इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनहोंने हमाश के फाइनेंसर को मार गिराया है जो हमाश के आतंकियों को सैलरी के लिए अपनी कंपनी के जरिए फंड मुहैया करवाता था। Read Also: Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी ने मटकाई पतली कमर, फैंस के दिलों की बड़ी धडकन इसके साथ ही इजरायली सेना को हमाश कमांडर के घर छापेमारी से नोटों का भंडार भी मिला है जो तकरीबन 10 लाख डालर हैं। भारतीय पैसे के हिसाब से यह रकम 9 करोड़ रूपये बैठती है। ऐसे में इजरायल के जोरदार हमले गाजा पट्टी पर अभी भी जारी हैं।