Dainik Haryana News

Haryana News: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले मांगे माफी, नहीं तो जंतर-मंतर पर देंगे धरना, धनखड खाप आई सामने

 
Haryana News: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले मांगे माफी, नहीं तो जंतर-मंतर पर देंगे धरना, धनखड खाप आई सामने
Haryana Assembly News:  पिछले कई दिनों से एक मुद्दा जोर पकड़ रहा है और वो हो सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड की मिमिक्री करने का। Dainik Haryana News: Mimicry of Jagdeep Dhankar Case(नई दिल्ली): जगदीप धनखड ने भी इस पर आपति जताते हुए कहा की ये उनके किसानी और जाट होने का अपमान है। एक उपराष्ट्रपति और सभापति का अपमान है जो उनको पीड़ा दे रहा है। इस पर धनखड खाप समर्थन में उतरी है और धनखड की मिमिक्री करने वालों से माफी मांगने को कहा है। विधानसभा के बाहर निलंबित सांसद धरना दे रहे थे तो वहीं पर TMC के एक वरिष्ठ सांसद सदस ने जगदीप धनखड की मिमिक्री करना शुरू करदी। वहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। Read Also: Haryana Sarkar Yojana : हरियाणा सरकार अब इतनी आय वाले परिवारों को भी देगी फ्री घर, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते नजर आए। इस पर जगदीप धनखड ने कहा कि ये नीचता की हद है। उनके लिए ये पीड़ा असहनीय है। एक वरिष्ठ नेता मेरा मजाक बना रहा है और दुसरा नेता उसका वीडियो बना रहा है। ये काम उस राजनितिक पार्टी का है जो लंबे समय तक राज कर चुकी है। जगदीश धनखड ने कहा की ये उनकी किसानी और जाट होने का मजाक बनाया जा रहा है। इसी पर धनखड खाप जगदीप धनखड के समर्थन में उतरी है। जहां धनखड खाप का कहना है कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले माफी मांगे। धनखड खाप ने जंतर मंतर पर धरना देने की बात भी कही है। धनखड 12 खाप आगे आई हैं। खाप पंचायत की बैठक झजजर के राईया गाव में हुई जयपाल फतेहपुरिया की अध्यक्षता में हुई। Read Also: Ind vs Sa 3rd Odi Highlight: भारत ने अपने नाम की वन-डे सीरीज, दिखा संजू सैमसन का जलवा खाप पंचायत का कहना है कि 2 से 3 दिन के बाद सभी खाप पंचायत जंतर मंतर पर होगी। अगर इसके बाद भी माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन लंबा चलेगा।उप राष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले मांगे माफी, नहीं तो जंतर-मंतर पर देंगे धरना, धनखड खाप आई सामने.