Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के युवा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल किया अपने नाम

 
Haryana News : हरियाणा के युवा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल किया अपने नाम
10th World Strength Lifting Championships : हरियाणा के युवा पहलवानी के लिए ही जाने जाते हैं। यहां का खानपान व दूध दही का खाना पूरे देश में मशहूर है। हरियाणा के युवा खेलों में लगातार अपनी जगह बना रहे हैं और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के युवा ने एक बार फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,10th World Strength Lifting Championships Win Gold Haryana(चंडीगढ़): हैदराबाद में होने वाली दसवीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैपियनशिप( 10th World Strength Lifting Championships) में हरियाणा के नारनौल के युवा ने अपने प्रदेश को एक बार फिर गोल्ड दिलाया है। प्रदेश के लिए गोल्ड आना बढ़े ही गर्व की बात है। वहां पर अन्य 15 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें हरियाणा के दो युवाओं ने गोल्ड अपने नाम करके देश व प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। READ ALSO :sofia Ansari Viral Photo : बंद कमरे में ही देखे सोफिया अंसारी ये वीडियो नारनौल के भारती जिम के सदस्य, धर्मेंद्र यादव( Dharmendra Yadav), जूनियर कैटेगरी में 257.5 किलोग्राम हक लिफ्ट उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी जीता, जिससे उन्होंने अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया। यह सम्मान न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन का परिणाम है, बल्कि इससे युवाओं में खेलों के प्रति और उनकी उत्साहित करने वाली शक्ति भी दिखाई देती है।

दूसरे हैं हिमांशु(Himanshu) :

इसी प्रतियोगिता में दूसरे युवा हिमांशु हैं जिन्होंने जूनियर कैटेगरी में 115 किलोग्राम भार इक्लिन बेंच लिफ्ट उठाया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड अपने नाम किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हरियाणा के भारती जिम के संचालकर रवि भी ख्ुाश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से हमारे प्रदेश का सर ऊंचा हो गया है। READ MORE :New Funny Jokes: हंसना और हंसाना दोनों ही एक कला है वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप( 10th World Strength Lifting Championships) की इस सफलता से स्पर्धा और मेडल जीतने की ऊर्जा से भरे युवाओं का हौसला और भी मजबूत होगा।रवि भारती ने बताया कि धर्मेंद्र और हिमांशु ने पहले भी प्रदेश के लिए कई मेडल जीते हैं और उनके इस सफलता के साथ उनके भविष्य की भी प्रत्याशा है। इस चैंपियनशिप में लगभग सभी देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और यह प्रतियोगिता विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी।