Dainik Haryana News

Haryana News : गुरूग्राम व फरीदाबाद की इन सड़कों को चमकाने जा रही हरियाणा सरकार

 
Haryana News : गुरूग्राम व फरीदाबाद की इन सड़कों को चमकाने जा रही हरियाणा सरकार
Haryana Latest News : हरियाणा सरकार लगातार सड़कों का निर्माण कर रही है और सड़कों का चौड़ीकर कर रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब गुरूग्राम व फरीदाबाद की सड़कों का भी चौड़ीकरण होने जा रहा है जिससे लोगों का सफर पहले से आसान हो जाएगा। Dainik Haryana News,Gurugram News(चंडीगढ़): बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण( Gurugram Metropolitan Development Authority) के तहत सेक्टर-103/106, सेक्टर-102ए/103, सेक्टर 102/102ए तथा सेक्टर-106/109 तथा सेक्टर 75/75ए की मास्टर रोड डिवाइडिंग का अपग्रेडेशन और विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा।साथ ही, सेक्टर सेक्टर 27/28 तथा 28/43 की डिवाइडिंग के साथ सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, जल निकासी, बागवानी व अन्य कार्यों का विकास कार्य के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। READ ALSO :Health Tips : बच्चें है शरीर से कमजोर,तो कर लें उपाय इसके अलावा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण( Faridabad Metropolitan Development Authority) के तहत ग्रेटर फ़रीदाबाद में सेक्टर-75 से 89 तक विभिन्न मास्टर सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इन सभी सड़कों के कार्य के लिए लगभग 159 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इन परियोनाओं पर काम कर रही हरियाणा सरकार : 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार, अर्बन डेवलपमेंट श्री डी एस ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग केआयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, READ MORE :Love Affairs : सास को मिलेने के लिए पहुचा दामाद, पत्नी को पता चला किया ये हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद( Haryana School Education Project Council) की राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पीसी मीणा, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एश्रीनिवास और वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।