Haryana News: हरियाणा सरकार अवैध कॉलोनियों को लेकर एकशन में,केवल इन कॉलोनियों वालों को राहत
Mar 31, 2023, 11:13 IST
Haryana Government: हरियाणा सरकार अवैध कॉलोनियों तथा अतिक्रमण को लेकर पुरी सख्ती से पेश आ रही है। हरियाणा सरकार इसे छुड़वाने मे लगी है। लेकिन इस बीच अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है।
Dainik Haryana News: Illegal Colonies: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने लगभग 200 के आस-पास अवैध कॉलोनियों को वैधता प्रदान करने का फैशला किया है। जो लोग इन कॉलोनियों में रह रहे हैं । उनके लिए बड़ी ही राहत की बात है। अब उनके मकान भी कानूनी रूप से उनके हो जाएंगे। सरकार दवारा किए गए एक सर्वे दवारा लगभग 500 से 700 ऐसी कॉलोनियों हैं जो अवैध रूप से बनी हैं। हरियाणा सरकार जल्द ही इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आने वाली है। Read Also: Haryana News: हम सबका घर आपका घर राहुल गांधी जी हम सब आपके साथ हैं मनोहर सरकार ((Haryana Government))जल्दी ही इन कॉलोनियों ( Illegal Colonies) को भी वैधता प्रदान कर सकती है। सरकार का कहना है कि जो कॉलोनियों पहले से ही बनी हुई हैं। केवल उनही को हरियाणा सरकार मान्यता देने वाली है। जो कॉलोनी पिछले समय से बनी हुई हैं उन्हे हरियाणा सरकार कानून के दायरे में लेकर वैधता प्रदान करने का वाली है। 200 के आस-पास अवैध कॉलोनियों ( Illegal Colonies)को वैधता प्रदान करने का निर्णय लिया जा चुका है। जल्दी ही पहले से बनी अन्य कॉलोनियों के लिए भी हरियाणा सरकार की और से अच्छी खबर आएगी। Read Also: Aadhar Card : जानिए, Blue और सामान्य आधार कार्ड में क्या अंतर होता है लेकिन सरकार साथ ही इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि अन्य किसी नई कॉलोनी को नहीं बनने दिया जाए। इसको लेकर हरियाणा सरकार का रवैया सख्त नजर आया है। साथ ही मुख्यमंत्री नें जिला आयुक्तों तथा सभी जिला परिषद के अध्यक्षों व नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लेते हुए कहा कि सरकार नगर निगमों , नगर पालिकाओं तथा नगर परिषदों के कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए सरकार राशि प्रदान करेगी। Read Also:Business Idea: नौकरी से नहीं चल रहा घर का खर्च तो आज ही साथ में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने लाखों में होगी कमाई यदि आप अपनी भूमि पर व्यवसायिक भवन निर्माण करके वाणिज्यिक गतिविधियाँ करवाना चाहते हैं तो आप प्रोजेक्ट लोन लेकर यां PPP मोड पर संचालित करे जा सकते हैं।