Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैशला, 1 लाख जरूरतमंद लोगों को घर देने का ऐलान, चैक करें लिस्ट में अपना नाम!

 
Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैशला, 1 लाख जरूरतमंद लोगों को घर देने का ऐलान, चैक करें लिस्ट में अपना नाम!
Haryana Government: हरियाणा सरकार गरीब तबके को उभारने के लिए कई स्किमें लेकर आती रही है। सरकार निरंतर जरूरत मंद लोगों की साहायता करने में लगी है। कई प्रकार की स्किमों के माध्यम से सरकार गरीब लोगों की सहायता करने में लगी है। इस बार पेस किए गए बजट में गरीब लोगों के लिए हरियाणा सरकार राहत की खबर लेकर आई है।     Dainik Haryana News: Haryana Update: इस बार हरियाणा सरकार नें 1 लाख गरीब लोगों के सर पर छत देने का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि कोई भी गरीब परिवार बिना छत के नां रहे। किसी को धुप बारीश में बाहर नं रहना पड़े।   इन सभी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के लिए किफायती आवास योजना के तहत 1 लाख लोगो को घर दिए जाएंगें। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Government)कर्मचारियों को ग्राउंड प्लस 3 फ्लोर बनाने के आदेश दे चुकी है।   Read Also: Richest Person : दुनिया के अमिर लोगों की लिस्ट में आने वाले अरबपति का हुआ तलाक, पत्नी को देने होंगे 1 अरब डॉलर   मुख्यमुत्री मनोहरलाल ( CM Manoharlal)का कहना है कि इस योजना पर तेजी से काम किया जाऐगा। तथा हरियाणा सरकार के दवारा जिन भी चिजों की बजट में घोषणां की गई है। उन पर तेजी से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।   हरियाणा सरकार(Haryana Government) उन लोगों के लिए भी एक योजना का आगाज कर रही है जिन लोगों के पास पशु पालन से अपनी आमदनी बढाने के लिए प्रयाप्त भूमि नहीं है। मनोहर सरकार इसके लिए सांझी डायरी परियोजना पर काम कर रही है।   Read Also: Onion Price : प्याज की फसल को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर खुश हुए किसान   हरियाणा सरकार का कहना है इस योजना के तहत एक महीने के अंदर सांझी डायरी के पांच मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाना है। मनोहर सरकार समय समय पर गरीब तबके की सहायता के लिए कई योजनाओं को लागु कर रही है तथा कुछ को लागु कर चुकी है।   हरियाणा सरकार(Haryana Government) हर समय गरीब परिवारों की सहायता करने में लगी है। मनोहर सरकार गरीबों तथा किसान की सहायता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।