Haryana News: पुलिस नें नशीले प्रदार्थ बेचने वाले सख्श 16 ग्राम स्मैक के साथ किया काबू
Apr 4, 2023, 21:05 IST
Haryana Update: नशा तस्करों के खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस दिखी एक्शन में। महेंद्रगढ़ जिले के थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। Dainik Haryana News: Mahendragarh Update: पुलिस ने आरोपित के पास से 16 ग्राम स्मैक(Smack) बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र गांव बचिनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ ( Mahendragarh)में एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया । Read Also: Haryana News : गाय की खरीद पर हरियाणा सरकार दे रही 25 प्रतिशत की सब्सिडी पुलिस को पता मिला कि बचीनी निवासी सुरेंद्र गांव( Surendra village Bachini)में पुराने चौबारे में बैठकर नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बताए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे काबूकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र उपरोक्त बताया। Read Also: Delhi News: बिकनी पहन कर लड़की नें किया दिल्ली मेट्रो में सफर सोशल मिडिया पर मचा बवाल पुलिस दवारा तलासी लेने पर सुरेंद्र के पास 16 ग्राम ड्रगस बरामद की गई। । आरोपित से बरामद स्मैक को जब्त कर लिया गया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act)के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।