Dainik Haryana News

Haryana News : इस साल की गर्मी को देखते हुए सरकार पहले ही कर रही से इंतजाम

 
Haryana News : इस साल की गर्मी को देखते हुए सरकार पहले ही कर रही से इंतजाम
Weather Update : मौसम विभाग की और जानकारी दी जा रही है कि इस साल गर्मी काफी ज्यादा होने वाली है। कई राज्यों में लू ज्यादा होंगी। फरवरी के महीने में ही इस साल की गर्मी ने काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल सरकार की और से पहले ही गर्मी को देखते हुए कई इंतजाम किए जा रहे हैं।   Dainik Haryana News : Weather In Haryana : आगामी ग्रीष्म काल को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के इंतजाम कर लिए हैं। हाल ही की बात की जाए तो सभी जोहड़ों को पानी से भर दिया गया है, सरकार का कहना है कि ज्यादा तापमान होने के कारण किसी भी पशु को तंगी नहीं होनी चाहिए। इसलिए इसके लिए पहले से ही तैयारी कर दी गई है।   यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर( Deputy Commissioner Dr. Jaykrishna Abhir) ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पिछले माह सभी अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस पर कार्यवाही करते हुए सिंचाई विभाग ने जिला के सभी जोहड़ों को पानी से भर दिया है। जन स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने सभी जलघर भरवा लिए हैं। READ ALSO : Business Idea : साल में 40 लाख की कमाई कराता है ये पेड़, कैसे करें इसकी खेती उनका कहना है कि इस साल बारिश भी ज्यादा हुई है जिसके कारण पानी कम लगा तो उसी वजह से जिले जोहड़ों और तलाबों को पानी से भर दिया गया है। नहर को बंद कर दिया गया था लेकिन 24 दिन बाद फिर से नहर को चलाया जाएगा जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। उसके बाद किसी भी प्रकार की कोई पानी की कमी नहीं होगी। इसी प्रकार बिजली विभाग द्वारा भी सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद है कि आगामी गर्मी के मौसम में भी बिजली से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।   उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पानी का सदुपयोग करें पानी की बर्बादी ना करें। पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है ऐसे में इसका संचयन, संवर्धन व संरक्षण किया जाना चाहिए। सरकार की और से पानी को सुरक्षित करने के लिए हर तहफ जल सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिसके माध्यम से विभिन्न उपाय करते हुए बारिश के पानी का अधिक से अधिक संचयन करने के प्रयास हुए हैं। READ ALSO : RTI Rules: क्या होता है RTI? क्या है इसे डालने का सही तरीका और नियम

4 सालों में 200 जोहड़ों को किया साफ :

  पिछले 4 सालों की बात की जाए तो सरकार की और से 200 जोहड़ों पर काम किया गया है और उनको साफ भी किया गया है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन भार्गव ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश अनुसार जिला के सभी जोहड़ों में पर्याप्त मात्रा में पानी भर दिया गया है। उनको नई पाइपलाइन के साथ जोड़ा गया है या अन्य किसी प्रकार का कार्य इन तालाबों में किया गया है।   यह सब कार्य जल शक्ति अभियान के तहत किया गया है। उनका कहना है कि महेंद्रगढ़ में अटल भूजल योजना के तहत 20 कार्याें की शुरूआत हो चुकी है। जल को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। तालाब और नदियों में भी पानी को डाला गया है जिससे लोगों को पानी की कोई समस्या ना हो।