Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा सरकार ने शुरू की नई सुविधा, कूड़ा फेंकने के लिए नहीं जाना होगा घर से बाहर

 
Haryana News : हरियाणा सरकार ने शुरू की नई सुविधा, कूड़ा फेंकने के लिए नहीं जाना होगा घर से बाहर
Haryana : पंचकुला में पहले ही कूड़े के डेरों का निपटारा करने और उसका प्रबंधन करने के लिए मुख्यमंत्री दौरा कर चुके हैं। शहर के निकाया और सफाई कर्मचारियों को मंत्री जी का आदेश है कि सही से कूड़े का निपटारा किया जाए और सही तरीके से कूड़े को उठाया जाए। Dainik Haryana News : #Haryana Government Yojana (नई दिल्ली) : दोस्तों देश में कूड़ा और प्रदूषण काफी ज्यादा फैल रहा है। इसे कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। फिर भी कूड़ा कम नहीं होता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब आपको कूड़ा फेंकने के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाना होगा। जी हां.. आपको बताते चलें कि कूड़े को समाप्त करने के लिए और लेकर जाने के लिए हर घर कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी जो आपके घर से ही कूड़े के डेर को लेकर जाएंगे। हाल ही में ये निर्णय मनोहर लाल जी ने हाई पावर्ड वर्किंग कमेटी( High Powered Working Committee) की बैठक में लिया गया है। रिपोर्ट का कहना है कि हर रोज 70 हजार पंचकुला के घरों में 200 टन कूड़े के डेर निकलते हैं। कूड़े को घर से लाने के साथ- साथ हर घर में आरएफआईडी(RFID) भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही जीपीएस(GPS System) भी लगाए जाएंगे। सीएम का कहना है कि हर एक नगर निगम में एक पायलट प्रोजेक्ट को चलाया जाए जिसके तहत हर एक घर से सफाई कर्मचारी कूड़े को लेकर आएंगे। मंत्री जी(Haryana CM) का ये कदम पंचकुला को स्मार्ट सीटी बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं। पंचकुला में पहले ही कूड़े के डेरों का निपटारा करने और उसका प्रबंधन करने के लिए मुख्यमंत्री दौरा कर चुके हैं। शहर के निकाया और सफाई कर्मचारियों को मंत्री जी का आदेश है कि सही से कूड़े का निपटारा किया जाए और सही तरीके से कूड़े को उठाया जाए। सफाई कर्मचारी हर घर जाकर कूड़े का कलेक्शन करे। इस निर्णय और बैठक में पंचकुला के मेयर, सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान(Haryana CM) आदि कई और भी लोग वहां पर शामिल थे।