Haryana News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन चार सड़कों की रिपेयर के लिए 46.48 करोड़ रूपये का बजट पेश
Apr 20, 2023, 20:04 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार आमजन को सौगात देने के लिए हर प्रयास कर रही है। नई सड़कों का देश में निर्माण किया जा रहा है और जो सड़क टूट चुकी हैं उनको दोबारा से रिपेयर किया जा रहा है। हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम ने 4 सड़कों को सही कराने के लिए 46.48 करोड़ रूपये का बजट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी हैं वो सड़कें। Dainik Haryana News: #Haryana Latest Update (ब्यूरो) : जिला के लिए अच्छी खबर है। जिला की चार मुख्य सड़कों की रिपेयरिंग का पैसा जारी किया है। यह पैसा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Deputy CM Dushyant Chautala) के प्रयासों से मिला है। इसमें चार मुख्य सड़कों पर 46 करोड़ 48 लाख की राशि खर्च की जाएगी। डिप्टी सीएम( Deputy CM Dushyant Chautala) के आगमन से पहले मिली इस सौगात से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि कनीना-रेवाड़ी, नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर खेड़ी तक, अटेली से कनीना रोड और कनीना से महेंद्रगढ़ सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता थी। इस मार्ग से गुजरने वाले चालक व आस-पास के लोगों ने सड़क रिपेयरिंग की मांग की हुई थी। इन्हीं जनहित से जुड़ी मांगों पर संज्ञान गठबंधन सरकार ने लिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Deputy CM Dushyant Chautala) के समक्ष जब इन सड़कों की रिपेयरिंग का मु्द्दा उठा तो उन्होंने तुरंत इन सड़कों का एस्टिमेट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने इन सड़कों की रिपेयरिंग का एस्टीमेट भेजा। जैसे ही यह एस्टीमेट डिप्टी सीएम( Deputy CM Dushyant Chautala) की टेबल पर पहुंचा, तुरंत इसे मंजूरी के लिए भेज दिया गया। बुधवार शाम को इन सड़कों की रिपेयरिंग की मंजूरी अप्रूव्ल सरकार ने दे दी। इन सड़कों पर खर्च होगी यह राशि जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि बुधवार को जारी पत्र के मुताबिक जिला की चार सड़कों को स्पेशल रिपेयरिंग के लिए शामिल किया गया है। इनमें नारनौल-रेवाड़ी मार्ग( Narnaul-Rewari Road) पर खेड़ी ( Rajasthan border) तक सड़क की रिपेयरिंग पर 105.95 लाख खर्च होंगे। दूसरी सड़क कनीना एरिया से जुड़ी कनीना-अटेली (किलोमीटर 68.07 से 94.67 तक) सड़क पर रिपेयरिंग पर 1174.54 लाख की राशि खर्च होगी। तीसरी सड़क भी कनीना एरिया में रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग( Rewari-Mahendergarh Road) से जुड़ी है, यह किलोमीटर 23.50 से 33.65 तक और रेवाड़ी क्षेत्र का किलोमीटर 4.98 से 33.65 तक एरिया कवर होगा। इनमें 2147.22 लाख की राशि खर्च होगी। वहीं चौथी सड़क भी कनीना एरिया की है। यह सड़क कनीना से महेंद्रगढ़ आने वाली सड़क किलोमीटर 33.65 से 47.85 तक है, इस सड़क की रिपेयर पर 1220.36 लाख राशि खर्च होगी।