Dainik Haryana News

Haryana News: अनिल विज ने बीच सड़क पर अचानक से रोका काफिला, जिसे देख सिक्योरिटी गार्ड भी चिंतित हो गए

 
Haryana News: अनिल विज ने बीच सड़क पर अचानक से रोका काफिला, जिसे देख सिक्योरिटी गार्ड भी चिंतित हो गए
Gurugram Update: हरियाणा के गुरूग्राम में अनिल विज ने बीच सड़क पर काफिला रोक पुलिस वाले से की बात चीत। अचानक से काफिला रोकने पर सिक्योरिटी वाले भी चिंता में पड़ गये की ये अचानक से काफिला क्यों रोका गया।   Dainik Haryana News: # Home Minister Anil Vij: गुरुग्राम मे अनिल विज ने कानून वयवस्था को लेकर अधिकारियों से बैठक की। बैठक में पुलिस कमिश्नर राम चंद्रन ( Police Commissioner Ram Chandran)समेत कई बड़े अफसर ACP तथा DCP भी मौजूद रहे। बैठक कई घंटों तक चली।   इस बैठक में मंत्री अनिल विज ने कानून वयवस्था को लेकर तथा अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बात चीत की गई। अनिल विज ने वापस लोटते समय गुरूग्राम मे बीच सड़क पर अचानक से काफिला रोक दिया। Read Also: Education News : गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से बनी लाइब्रेरी का किया उद्घाटन काफिले में शामिल सिक्योरिटी कर्मी भी यह देख चिंता में पड़ गए। इस बीच अनिल विज ने धुप में खड़े एक पुलिस कर्मी को अपने पास बुलाया और उससे बातचीत की। पहले तो अनिल विज ( Home Minister Anil Vij)ने पुलिस कर्मी का हालचाल पूछा तथा और भी बातचीत करते हुए पुछा की उनहे VIP डयूटी के दौरान किस तरह काम करना पड़ता है,   तथा विज ने पुछा की उन्हे किसी प्रकार की वयवस्था के बीच काम करना पड़ता है। क्या ड्यूटी के दौरान उन्हे कोई खाने पीने की चीज दी जाती है यां नही। मंत्री अनिल विज ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की है। Read Also:  CRPF में इतने पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर दें अप्लाई अनिल विज के इस तरह से बीच सड़क पर काफिला रोक पुलिस वाले का हालचाल पूछना पुलिस कर्मीयों को होंसले से भर दिया होगा। गृह मंत्री अनिल विज का ये काम अत्यंत सराहनीय है। अनिल विज ( Home Minister Anil Vij)ने पुलिस कर्मी से जो भी सवाल किए। पुलिस कर्मी ने उन सबका सही से जवाब दिया।