Haryana News: साल 2023 के अप्रैल महीने के अंत में फैमली आइडी में हुई गलतियों को ठीक करने के लिए कैपों का आयोजन किया जाएगा
Apr 25, 2023, 14:33 IST
CSC Center: हरियाणा में हर एक परिवार के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फैमली आइडी में होने वाली गलतियोें के कारण लोगों को बहुत सी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Dainik Haryana News: Camps will be organized to correct all kinds of mistakes in the family identity card: हरियाणा सरकार की और से लोगों की इस समस्या का समाधान करने के लिए फैमली आइडी (Family Id) में होने वाली गलतियों को ठीक करने के लिए इसी महीने 28 से 30 अपै्रल को जिले के हर गांव हर शहर में परिवार पहचान पत्र में हर प्रकार की गलतियों को ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगें। 28 से 30 तक परिवार पहचान पत्र को लेकर लगने वाले कैंप के संबंध में एडीसी (ADC) ने अधिकारियों की बैठक ली है।यदि आपके भी परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की गलती है तो कैंप में जाकर आप उसे ठीक करवा सकते हैं। Read Also: Haryana News: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए खुशी की खबर, हटाये जाएंगे 15 से अधिक टोल प्लाज! आपकी जानकारी के लिए बतादें की केवल आय को छोड़कर इन कैंपों में फैमली आइडी से जुड़ी हर प्रकार की गलती ठीक की जाएगी। आज अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी अनुराग ढालिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस संबंध में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी तय की। CSC सेंटर वालों को अपने कंप्यूटर सिस्टम तथा प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधा के साथ इन कैंपों में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। Read Also: Reliance Jio: जियो यूजर्स ने रचा इतिहास, एक महीने में उड़ा डाला 10 अरब जीबी डेटा इसके साथ साथ राजस्व अधिकारियों को भी कहा गया कि यह पता लगाएं कि कानूनगो तथा पटवारियोंं के दवारा जाति सत्यापन के कार्य को पूरा किया जाए। इन कैंपों में फैमली आईडी में आय में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अन्य सभी गलतियों का समाधान किया जाएगा।