Dainik Haryana News

Haryana News : रोजगार से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला होने जा रहा शुरू

 
Haryana News : रोजगार से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला होने जा रहा शुरू
Haryana News : हरियाणा सरकार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। इसी के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला ( Chief Minister Antyodaya Mela)2 कई ये शुरू होेने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News :#Haryana News Today(ब्यूरो) :  गरीब परिवारों का कौशल विकास व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना( Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme) के तहत आगामी 2 से 25 मई तक जिला के सभी खंडों में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में सभी अधिकारी इन गरीबों का आर्थिक उत्थान करने के लिए पूरे समर्पण व सेवा भाव के साथ कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज नारनौल के पंचायत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा काउंसलिंग टीमों के लिए आयोजित बैठक में दिए। एडीसी(ADC) ने बताया कि यह योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री की सोच है कि अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों को समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। इस कार्य में आप सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। READ ALSO : PM Yojana : सरकार की जबरदस्त योजना, महिलाओं को मिलेगी फ्री आटा चक्की उन्होंने बताया कि इन मेलों में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को कौशल विकास व स्वरोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 13 जोनल टीम बनाई गई है। सभी बीडीपीओ तथा नगर पालिका और नगर परिषद के सचिव इसके हेड होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 3 अंत्योदय मेले लग चुके हैं। यह चौथा मेला है। इस मेले में भी पिछले मेलों की तरह सेवा भाव के साथ कार्य करें। श्री ढालिया ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के 5832 परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार( CMGGA Diwakar Kumar) ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी अधिकारियों व काउंसलिंग टीम को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर काउंसिलिंग टीमों को बुकलेट भी वितरित की गई। READ MORE : IAS Success Story: पिता के साथ छोड़ने के बाद मां ने बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने इस अंत्योदय मेले के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में अधिकारियों को बताया।  इस दौरान बीडीपीओ निशा तंवर( BDPO Nisha Tanwar), बीडीपीओ प्रमोद कुमार( BDPO Pramod Kumar) तथा डीआईओ हरीश शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।