Haryana News: जिला जींद में जिंदगी के नाम पर मौत का सामान बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दा फाश
Apr 30, 2023, 14:24 IST
Jind Update: आज कल जल्दी से पैसे कमाने के चक्कर में लोग अपना रास्ता भटक जाते हैं। ये लोग पैसों के पिछे इतने अंधे हो जाते हैं कि किसी की जान जाने की यां उनकी सेहत की इन लोगों को कोई प्रवाह ही नहीं रहती। ये लोग जनता की सेहत के साथ पैसे कमाने के चक्कर में खिलवाड़ करते हैं। Dainik Haryana News: #1000 Liter Fake Desi Ghee(नई दिल्ली):ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद जिले में सामने आया है। जहां एक फैक्ट्री जिंदगी की जगह मौत का सामान बना रही थी। पुलिस ने छापामारी कर इसका पर्दा फाश किया। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक। हरियाणा के जींद जिले में सीएम फ्लाइंग और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामारी की । टीम को सुचना मिली की जींद की सब्जी मंडी में एक फैक्ट्री मे नकली देशी घी बनाया जा रहा है। Read Also: Haryana News: नई तकनीक ने मचाया तहलका, हरियाणा राजस्थान में बनने जा रहा इलेक्ट्रिक हाईवे सीएम फ्लाइंग और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शाम को 4 PM को फैक्ट्री में छापामारी की जहां से टीम को 10 से भी ज्यादा कंपनियों के रैपर मिले। और मौके पर 1 हजार लिटर नकली देशी घी भी बरामद किया गया। तथा वनस्पति घी के टीन भी मिले। फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया की नहर के पास स्थित कॉलोनी निवासी आनंद ने 4 महीने पहले इस गोदाम को किराए पर लेकर काम शुरू किया था। Read Also: यहां चुपके से नकली देशी घी बनाने का काम किया जा रहा था। सुचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने यहां छापामारी की। और 10 कंपनियों के रैपर तथा 1 हजार लीटर के आस-पास नकली देशी घी बरामद किया।