Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार का विकास की तरफ एक और कदम, इन जिलों से गुजरने जा रहे नए हाईवे

 
Haryana News: हरियाणा सरकार का विकास की तरफ एक और कदम, इन जिलों से गुजरने जा रहे नए हाईवे
Haryana Update: हरियाणा सरकार निरंतर विकास की और कदम बढ़ा रही है। हरियाणा सरकार की और से हर एक क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति की और अग्रसर है। Dainik Haryana News: #Haryana Latest Update(ब्यूरो):केंद्र सरकार की और से 3 और नए हाईवे की मंजूरी दी गई है। जिसके बाद हरियाणा में सड़कों का नव निर्माण तेजी पर है। इन हाईवे के निकलने से परिवहन सुविधा में बढ़ोतरी होगी है। इन हाईवे के निकलने से कई जगह जाने के लिए समय कम लगेगा।

कहां से गुजरने वाले हैं ये 3 हाईवे(Where are these 3 highways going to pass through?)

Read Also: बड़ी खबर: ATM से पैसे निकालने पर अब देना होगा इतना चार्ज 1. हरियाणा के इन 3 नए हाईवे में से एक की शुरुआत नई दिल्ली से होकर अक्षरधाम से होते हुए, पंचकुला तथा यमुनानगर को एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए अंबाला तक जाएगा। 2. इनमें से दूसरे नए हाईवे को यमुना नदी के किनारे बनाया जाएगा। जिससे दिल्ली से चंडीगढ़ आने जाने वालों के लिए समय की बचत होगी। ये हाईवे दिल्ली और अंबाला को जोड़ने का काम करेगा। अन्य कई राज्यों को भी सीधा जोड़ने का काम करेगा। जैसे हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर तथा चंडीगढ़। 3.अब बात करें तीसरे नए हाईवे की मेरठ तथा बीकानेर को सीधे तौर पर जोड़ने का काम करेगा। तथा हरियाणा के पानीपत से गांव चौटाला तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा। Read Also: Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन हरियाणा को इन 3 नए हाईवे की सौगात मिलने के बाद यातायात की सुविधा और भी बढ़ जाएगी। बड़े शहरों में तथा दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए समय की बचत होगी। हरियाणा में नए हाईवे के बनने से कई प्रकार के फायदे होंगे ट्रैफिक का भार जीटी रोड़ से कम होगा तथा समय की बचत होगी। दुर्घटना होने की दर में कमी आएगी।