Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, धड़ा-धड़ चली गोलियां

 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, धड़ा-धड़ चली गोलियां
Sonipat Update: हरियाणा के सोनीपत जिले में पुगथला में दो पक्षों के बीच जमीनी बहश के चलते गोलियां चली। बड़ी बात यह रही की गोलियों से किसी के जान माल की हानि नहीं हुई। पुलिस ने मौक पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है। Dainik Haryana News: #Haryana Sonipat Update(ब्यूरो): हरियाणा के सोनीपत जिले में गांव पुगथला में पंचायती जमीन को ठेके पर लेने के लिए पुरे गांव में गोलियों की आवाज गुंज उठी। पुलिस से पूछताछ में सरपंच पूनम देवी के पति सोमदत ने बताया की 3 मई को गांव में लगभग 150 एकड़ पंचायती जमीन की बोली होनी थी। लेकिन इसके विरोध करते हुए कुछ लोगों ने सरपंच के घर आकर गोलियां चलानी शुरू करदी।

क्या था पुरा मामला

सरपंच के पति सोमदत ने बताया की 3 मई को गांव की पंचायती जमीन की बोली होनी थी। लेकिन इस बात से वो लोग नाराज थे। जिनके कब्जे में जमीन है। सतपाल पंचायती जमीन पर खेती करता है। सोमदत ने बताया की 27 अप्रैल को सतपाल अपने 2 बेटों के साथ उसके घर आया और धमकी देते हुए कहा की गांव की पंचायती जमीन वही बोएंगे। Read Also: Tata IPL 2023:मुंबई की जीत से प्वाइंट टेबल में फैर बदल बोली करवाई तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। इसके बाद कई दिन मामला शांत रहा। लेकिन 1 तारीख सोमवार को जब सांय 5 बजे का करीब जब सोमदत अपने परिवार के साथ अपने ही घर के बाहर गली में खड़ा था तो एक काले रंग की करेटा गाड़ी उनके पास आकर रूकती है। जिसमें से सतपाल उसके बेटे पत्नी और 3 से 4 आदमी और उसके साथ थे करेटा से उतरे। गाड़ी से उतरते ही सतपाल और उसके साथियों ने सरपंच और उसके परिवार की तरफ गोलियां चलानी शुरू कर दी। अच्छी बात यह रही की 10 के आस-पास गोलियां चलने के बाद भी जान माल की हानि नहीं हुई। इसके बाद गांव के ही एक वयक्ति ॠषिराज के घर पर भी सतपाल की और से गोलियां चलाई गई। ॠषिराज पंचायती जमीन में से 9 किल्ले लेने के लिए बोली लगाने जा रहा था। सतपाल ने उसे भी धमकी दी थी की वो ऐसा नां करे। सोमवार को करीबन 5 बजे सरपंच के घर के बाहर गोलियां चलाने के बाद। ॠषिराज की पत्नी नें बताया 6 बजे के आस-पास सतपाल और उसके साथ जो आदमी थे ॠषिराज के घर के बाहर गालियां दे रहे थे, Read Also: 2 जून से अजय बंगा संभालेंगे World Bank का कामकाज, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी जब ॠषिराज की पत्नी बाहर निकली तो वो अचानक से गोलियां चलाने लग। ॠषिराज की पत्नी अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर चली गई। पुलिस नें पुरे मामले की सुनवाई के बाद फारेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मौके से कारतूसों के खोल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है।