Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 80 एक पर फैली 25 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा पीला पंजा

 
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 80 एक पर फैली 25 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा पीला पंजा
Gurugram Updae:हरियाणा सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। हरियाणा सरकार इस मामले में सख्ती से पेश आ रही है। बहुत सी जगह से अतिक्रमण के खिलाफ सरकार दवारा कार्यवाही की जा चुकी है। अतिक्रमण को लेकर सरकार किसी को भी बख्सनें के मुड़ में नहीें है। ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में कार्यवाही हो चुकी है। तथा कुछ में होनी बाकी है। ऐसे में हरियाणा के एक और जिलें में अवैध कॉलोनियों पर पीले पंजे की तलवार लटक रही है। कार्यवाही होने ही जा रही है। हरियाणा के इस जिले में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने की तैयारी जोरों पर है।   Dainik Haryana News: Mark Illegal Colonies In Gurugram: हरियाणा केगुरूग्राम( Gurugram) में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित(M ark Illegal Colonies)कर उन पर पीला पंजा चलाने की प्रकिया को तेज कर दिया गया है। DTP प्रवक्ता के पास लगातार सिकायतें आ रही हैं।   80 एकड़ पर फैली ये अवैध कॉलोनियां अब धुल दूषित होने वाली हैं। गुरूग्राम के 3 ब्लाक में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। जिन पर जल्दी ही कार्यवाही शूरू कर दी जाएगी। Read Also: Haryana Govt. : 75 प्रतिशत खराब फसल के लिए हरियाणा सरकार दे रही इतना मुआवजा

गुरूग्राम में इस प्रकार हैं अवैध कॉलोनियां(Illegal colonies are like this in Gurugram)

पटौदी में अवैध कॉलोनियां- बोहरकलां, पटौदी हेलीमंडी, पटौदी जटोली आदि। वहीं सोहना ब्लाक में 7 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। तथा फररूखनगर में 9 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। Read Also: Tata Motors: साल 2023 के पहले 3 महीने मार्केट में टाटा मोटर्स का बोलबाला रहा, बेची इतनी गाड़ियां? इन अवैध कॉलोनियों सुची जारी कर जल्दी ही इन कॉलोनियों पर कानूनी कार्यवाही शूरू की जाएगी। तथा भूमाफिया के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इन अवैध कॉलोनियों ( Illegal Colonies)को लेकर DTP अधिकारी के पास लगातार सिकायत पंहुच रही थी। इसलिए इन कॉलोनियों पर ध्यान देते हुए, इन्हे चिन्हित किया गया है। जल्दी ही इन्हें धुल दूषित कर दिया जाएगा। DISCLAIMER: Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।