Dainik Haryana News

Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा में सीएम मनोहर लाल खटर का बड़ा बयान, हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कहीं ये बातें

 
Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा में सीएम मनोहर लाल खटर का बड़ा बयान, हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कहीं ये बातें
Nuh Violence Today Update:  नूंह हिंसा को लेकर लगातार माहौल में गर्मी बनी हुई है। तनाव का माहौल अभी भी बना हुआ है। लेकिन इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटर का बड़ा बयान सामने आया है।

नूंह हिंसा को लेकर क्या कहा सीएम मनोहर लाल खटर ने

Dainik Haryana News: Nuh Violence Government Action(ब्यूरो):  हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा है कि हिंसा में जिन भी लोगों का नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार की और से मुआवजा देने की बात कही। मनोहर लाल खटर का कहना है कि जो भी इस हिंसा के जिम्मेदार हैं, जिसने भी इस नुकसान को किया है, उसी से नुकसान की भरपाई की जाएगी। मनोहर लाल खटर का कहना है कि जान को लेकर हम अलग से घोषणा करेंगे। लेकिन माल का नुकसान हुआ है, जैसे गाड़ियां फूंकी गई है दुकाने जलाई गई हैं। जिनका भी नुकसान हुआ है वो अपने नुकसान को दर्ज करवाए। Read Also: Toyota Land Cruiser Prado J250 ने लॉन्च होते ही मार्केट में मचाया तहलका, खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक! जल्दी ही इस पर कार्यवाही करते हुऐ लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। साथ में सीएम मनोहर लाल का कहना है कि जो भी इस नुकसान के जिम्मेदार हैं वो भरपाई के भी हकदार है। 6 लोगों के मरने की बात हरियाणा सीएम नी की तथा बतया की 116 लोगों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 90 लोगों से पुछताछ की जा रही है। उन पर भी उचित एक्सन लिया जाएगा। तथा ये हिंसा कैसे शुरू हुई और कहाँ से शुरू हुई इस बात को लेकर जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जाएगा। सीएम का कहना है कि इसके बाद किसी प्रकार की कोई हिंसा ना भड़के उसको ध्यान में रखते हुए 20 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को बुलाया गया है। जिसमें से 14 कंपनी नूंह जिले में 3 कंपनी पलवल में 2 कंपनी 2 गुरूग्राम में और 1 को फरीदाबाद में तैनात किया गया है। Read Also: iphone 15 Pro अगले महीने इस तारीख को होने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे ये 7 बदलाव हरियाणा सरकार का कहना है कि 4 कंपनी को और बुलाया गया है ताकि हर छोटी से छोटी होने वाली घटना को रोका जा सके और पुरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। नूंह हिंसा को लेकर DGP का कहना है कि पुलिस लगातार जांच में लगी है जो भी हिंसा को बढ़ावा देगा उसे बक्सा नहीं जएगा। हरियाणा सीएम मनोहर लाल खटर और पुलिस DGP नें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है तथा सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से बचकर रहने की बात कही है। नूंह हिंसा को लेकर एक्सन ताबड़तोड़ चल रहा है। हरियाणा के 8 जिलों में छारा 144 लगा दी गई है।