Dainik Haryana News

Haryana Police Constable Recruitment : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, चेक करें अपने सेंटर का नाम

 
Haryana Police Constable Recruitment : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, चेक करें अपने सेंटर का नाम
Haryana Police Constable Recruitment 2023 : अगर आपने भी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किए थे तो एडमिट का आयोग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं और आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सेंटर को चेक कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Police Constable Bharti 2023(ब्यूरो): हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था जिसमें युवाओं ने 20 दिसंबर तक आवेदन किए हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल बैंड स्टाफ में 22 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है, जिसमें ब्रास बैंस कांस्टेबलों के 22 पद और पाइप बैंड कांस्टेबलों के 11 पद शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सिर्फ 22 ही पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। READ ALSO :Realtionship Tips : कपल्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां, टूट सकता है रिश्ता

जानें भर्ती की डिटेल :

सबसे पहले हम बात करते हैं भर्ती में आवेदन करने की फीस तो वह महज ही 100 रूपये रखी गई है जो जरनल कैटेगरी के लिए इसके अलावा, बीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस आदि के लिए महज ही 25 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 25 साल की होनी चाहिए। आयु की गणना 1 दिसंबर 2022 के अनुसार की जाएगी।

जानें भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता? 

कांस्टेबल (ब्रास बैंड) - पुरुष 11 (जनरल-5, sc-2, bca-1, bcb-1, ews-1, esmजनरल-1) 12वीं पास कांस्टेबल (पाइप बैंड) - पुरुष 11 (जनरल-5, sc-2, bca-1, bcb-1, ews-1, ईएसएम जनरल-1) 12वीं पास भर्ती में सिर्फ 20 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, इसके बाद फिजिकल लिया जाएगा, पीएमटी, पीईटी, इसके बाद ट्रेड टेस्ट 60 अंकों का होगा और फिर कागजात की वेरिफिकेशन की जाएगी। बाद में मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल लिस्ट में आपका नाम दिया जाएगा। समय अवधि 25 मिनट की होगी और परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य ज्ञान, संगीत वाद्ययंत्र 25 20. READ MORE :Ahrchay Chanakya Niti : जीवन भर भी नहीं पता चल पाते महिलाओं को मर्दो यें के राज

कितनी होनी चाहिए हाईट ?

जनरल कैटेगरी के लिए 170 सेंटी मीटर। रिजर्व कैटेगरी में 168 सेंटी मीटर।

कितनी होनी दौड़?

इसमें आपको दोड़ की जानकारी दें तो 12 मिनट में 2.5 ईएसएम के अलावा। 5 मिनट में 1.00 किलोमीटर (ईएसएम के लिए) भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट दी गई है जहां से अपको सभी जानकारी दी जाएगी और वहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी गई है उसे ध्यान से भरना है और फीस को कटवा देना है।