Haryana Rapid Rail : हरियाणा के इस जिले में दौड़ने जा रही रैपिड रेल, इस दिन से कर सकेंगे सफर
Aug 27, 2023, 16:49 IST
Haryana News : भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनियाभर में चौथे नंबर का सबसे बड़ो रेल नेटवर्क है और और एशिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा नेटवर्क है। केंद्र सरकार हर दिन नई ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। हरियाणा में जल्द ही रैपिड़ रेल का संचालन होने जा रहा है। आइए जानते हैं किस जिले में चलेगी रैपिड रेल। Dainik Haryana News,Rapid Rail In Haryana(नई दिल्ली): दिल्ली और मेरठ में अब हरियाणा में भी रैपिड रेल चलने की तैयारी होन जा रही है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल( Haryana CM Manohar Lal) ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। सरकार ने सोमवार को आरआरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी दे दी है। दिल्ली गुरूग्राम शाहजहांपुर, नीमराणा बहरोड़ा, अलवर और दिल्ली से पानीपत तक रैपिड रेल को दौड़ाया जाने का फैसला लिया है। एनसीआर(NCR) में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के डिजाइन विकास और संचालन का कार्य करता है। मंत्रालय और केंद्रीय आवास और शहरी प्रबंधन के तहत इनसीईआरटी(NCERT) का प्रशासनिक नियंत्रण। दिल्ली में लंबाई 36.2 किलोमीटर हरियाणा में 66.8 किलोमीटर मुरथल और पानीपत में दो डिपो स्थातिप करने का प्लान बनाया जा रहा है। 103 किलोमीटर संरेखण का दिल्ली और पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर( RRTS Corridor) 11.5 किलोमीटर है। शेष 91.5 किमी भूमिगत होगा। एलिवेटेड खाता पुरानी दिल्ली-गुरूग्राम के सेक्टर 17 के आरओडब्ल्यू(ROW) 40 और 48 के बीच और एसएनबी(SNB) तक होगा। एनसीईआरटी(NCERT) के प्रबंध निदेशक सी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबा खंड चालू होने वाला है।