Dainik Haryana News

Haryana Road Rroject : हरियाणा के डिप्टी सीएम आज करेंगे इतनी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें कौन सी सड़कों को किया जाएगा शामिल

 
Haryana Road Rroject : हरियाणा के डिप्टी सीएम आज करेंगे इतनी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें कौन सी सड़कों को किया जाएगा शामिल
Haryana News Today : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज 150 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करने जा रहे हैं। Dainik Haryana News, Haryana News Live Today (नई दिल्ली): हरियाणा में 13 नई सड़कें बनने जा रही हैं जिनको बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत आज इस सड़क परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं। 13 सड़कों में से 11 हिसार और 2 फतेहाबाद में बनाई जा रही हैं। इन सड़कों को फोर लेन बनाया जाएगा। बालसमंद रोड हिसार नगर निगम सीमा से आर्य नगर होते हुए हिंदवान मोड़ तक की परियोजना को मंजूरी दी जाएगी। READ ALSO :Haryana Violence: 750 से ज्यादा होटल,शो रूम और झुग्गियों समेत चला बुलडोजर

इस मार्ग की सड़कों का होगा सुधार :

सातरोड़ की और से दक्षिण बाईपास का 21 किलोमीटर तक के रोड को दोबारा से रिपेयरिंग किया जाएगा। 15 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत इस पर आएगी। 10 करोड की लागत से सुल्तानपुर से लाडवा तक के रोड़ को रिपेयरिंग किया जाएगा। 7 करोड़ 25 लाख की लागत से डाबड़ा से लाडवा तक का रोड़ रिपेयरिंग किया जाएगा। 6 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से मात्रश्याम से रावलवास खुर्द तक का रोड़ रिपेयरिंग किया जाना है। READ MORE :Haryana Scheme: बेटी की शादी पर इतने पैसे की मदद दे रही हरियाणा सरकार, जानें कौन सी है योजना 6 करोड़ की लागत से ढाना खुर्द से बडसी तक रिपेयरिंग, 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से उकलाना से साहू वाया भैरी अकबरपुर, 4 करोड़ 25 लाख रामायण से डंडेरी तक रिपेयरिंग, 8 करोड़ की लागत से बघावास से खरकड़ा तक रिपेयरिंग, 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा,हांसी वाया कुंदनपुरा तक रिपेयरिंग,5 करोड़ की लागत से गढी से मेहंदा तक रिपेयरिंग की जाएगी।फतेहाबाद में 15 करोड़ रूपये की लागत से अग्राहा, गारखपुर, जांडली रोड़ की रिपेयरिंग होगी, 6 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से ढाबी कला से गदली व गदली से चूली खुर्द मार्ग का शिलान्यास किया जाएगा।