Haryana News: अगर आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां, विभाग की और से हरियाणा रोडवेज की बसों के समय में बदलाव किया गया है जिसकी लिस्ट आप हमारी खबर में देख सकते हैं।
Dainik Haryana News,Haryana Roadways New Time Table(ब्यूरो): दोस्तों अगर आपको हरियाणा रोडवेज बसों में दिल्ली और राजस्थान किसी भी जगह पर जाना है। तो विभाग की और से नया टाइम टेबल बसों का तैयार किया गया है। तो चलिए खबर में जानते हैं राजस्थान और दिल्ली जाने वाली बसों का नया टाइम टेबल।
READ ALSO :Business Idea:घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो शुरू करें ये बिजनेस और अच्छे पैसे कमाएं हिसार से अनूपगढ़,अग्रोहा,फतेहाबाद, मसीतावाली- हेड सिरसा ,ऐलनाबाद, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ , सूरतगढ़ ,विजयनगर.
हिसार से सुबह10:45बजे फतेहाबाद से सुबह11:45बजे सिरसा से दोपहर01:05बजे ऐलनाबाद से दोपहर2:15बजे हनुमानगढ़ से दोपहर03:30बजे पीलीबंगा से शाम 04:05बजे सूरतगढ़ से शाम 05:00बजे विजयनगर से शाम 06:05बजे किस टाइम आएगी बस वापस अनूपगढ़ से सुबह05:20बजे विजयनगर से सुबह06:00बजे सूरतगढ़ से सुबह 06:50बजे हनुमानगढ़ से सुबह 08:00बजे ऐलनाबाद से सुबह 10:00बजे सिरसा से सुबह 11:45बजे दोस्तों आज माननीय परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा(
Transport Minister Mr. Moolchand Sharma) जी ने हरी झंडी दिखाकर भिवानी से गंगानगर की सीधी बस रवाना कर दी है इससे यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी भिवानी से देहरादून के लिए भी 10:00 बजे बस रवाना होगी और भिवानी के अन्य रूटों के लिए भी बस की सेवाएं दी है.
READ MORE :Chanakya Niti: सफलता को पाना है तो गांठ बांध लो ये पांच बातें भिवानी -सिरसा- गंगानगर,भवानी खेड़ा, सिरसा ,ऐलनाबाद, अग्रोहा ,हिसार, लालगढ़ ,हनुमानगढ।
भिवानी से सुबह 12:00 बजे हिसार से दोपहर बाद 2:00 बजे फतेहाबाद से दोपहर 2:50 बजे सिरसा से शाम:30 बजे
वापस का समय- गंगानगर से भिवानी सुबह 7:00 बजे