Dainik Haryana News

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के बेड़े शामिल हुई नई 43 बसें, इन रूटों पर देंगी सेवाएं

 
Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के बेड़े शामिल हुई नई 43 बसें, इन रूटों पर देंगी सेवाएं
Haryana News : सभी बसों को BS मॉडल के रूप में ही बनाया गया है। इन बसों के चलने से पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी। इनमें से लंबे रूटों के लिए भी बसों को चलाया जाएगा और कुछ बसें ऐसी भी होगी जो गांव के लोगों के लिए चलाई जाएगी। कई बसें ऐसी भी होगी जो मां वैष्णो और सालासर धाम के लिए स्पेशल चलाई जाएंगी। Dainik Haryana News : Haryana Roadways :  जैसा की आप जानते हैं हरियाणा परिवहन विभाग अपने प्रदेश में लोगों को सुविधा देने के लिए हर तरह के संभव प्रयास कर रही है। हाल ही में सुचना मिल रही है की कैथल डिपो में नई 43 बसों को शामिल किया गया है। इन बसों के चलने से बसों में भीड़ कम देखने को मिलेगी और लोगों को सफर करने में भी सुविधा मिलेगी। READ ALSO : Crop Damage Compensation: सरकार देने जा रही खराब फसल का मुआवजा इन 5 राज्यों में जारी की करोड़ों की राशि जानकारी मिल रही है कि 23 बसों को अभी चलाया जाएगा और कुछ ही समय बाद 20 बसों को भी जल्द ही सड़कों पर देखा जाए गा। बसों के चलाने के पीछे का कारण है कि कैथल डिपो में लगातार बसों की कमी देखी जा रही थी जिसके कारण लोगों को ना ही तो बसें मिल रही थी और जो मिल रही थी वो काफी भीड़ मे यात्रा करनी पड़ती थी। READ MORE : Electric Bill : बिजली बिल हो जाएगा जीरो! घर में लगवा लें ये छोटा सा डिवाइस सभी बसों को BS मॉडल के रूप में ही बनाया गया है। इन बसों के चलने से पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी। इनमें से लंबे रूटों के लिए भी बसों को चलाया जाएगा और कुछ बसें ऐसी भी होगी जो गांव के लोगों के लिए चलाई जाएगी। कई बसें ऐसी भी होगी जो मां वैष्णो और सालासर धाम के लिए स्पेशल चलाई जाएंगी।