Haryana Roadways: हरियाणा के इन जिलों को मिली एक हजार इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 200 होंगी AC बसें
Apr 30, 2023, 09:46 IST
Haryana Latest Update: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। इसी के चलते देश में करोड़ों यात्री बसों में यात्रा करते हैं। पेट्रोल और डीजल के वाहनों के चलने की वजह से देश में प्रदूषण काफी ज्यादा हो गया है। जिसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड रहा है। Dainik Haryana Nerws: #Haryana Roadways Electric Buses(ब्यूरो):ऐसे में हरियाणा सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए और लोगों के पेट्रोल- डीजल के खर्च को कम करने के लिए 1 हजार बसों को चलाने का फैसला लिया है जिसमें से 200 बसें एसी की होंगी। ये बसें इलेक्ट्रिक होंगी और हरियाणा के 10 जिलों में चलाई जाएंगी। ये बसें एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चलेंगी। स्पेशल पपर योजना के तहत हरियाणा सरकार ने 2 हजार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का लक्ष्य लिया है। Read Also: Success Story: आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस आज हैं,दुनिया के नंबर वन बिजनेसमैन परिवहन मंत्री मूलचंद जी मंगलवार को सीएमओ को रिपोर्ट सोंपेगें जो बसों को चलाने के लिए अनुमति देगा।इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सीईसीएल की और से किया जाएगा। सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकता, बैंगलोर में 5450 बसें चलाने का टेंडर दिया गया है। जिन्हें 12 साल या 10 लाख किलोमीटर तक चलाने की योजना बनाई गई है। अगर एक बार बसों का टेंडर फाइनल हो जाता है तो माना जा रहा है कि नवंबर महीने तक ही प्रदेश की सड़कों पर ये बस दौड़ती नजर आएंगी। Read Also: SBI : घर बैठे दे रहा लाखों रूपये कमाने का मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन 12 मीटर की यह बस होगी जिसमें 50 सीट होंगी प्रदूषण को कम करने के लिए ही इन बसों का संचालन किया जाएगा। जिसे दूसरे जिलों से भी कनेक्ट किया जाएगा। इन जिलों में चलेंगी बसें: Faridabad: 100 Gurugram: 50 Panipat: 80 Ambala: 100 Ymunanagar: 80 Hisar 100 Rohtak : 80 Karnal: 100 Sonipat : 80 Panchkula : 50