Dainik Haryana News

Haryana Roadways में लड़कियों का नहीं लगेगी टिकट, सरकार का बड़ा फैसला

 
Haryana Roadways में लड़कियों का नहीं लगेगी टिकट, सरकार का बड़ा फैसला
Haryana Govt. : सरकार ने फैसला लिया है कि लड़कियों को बस में फ्री सेवा दी जाएगी। शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इन बसों के रूट को तय कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम( Deputy CM) का कहना है कि जब भी हम इन जींद और दादरी के दौरे पर होते थे तो वहां सबसे बड़ी समस्या बसों की कम सेवा की है। Dainik Haryana News :#Haryana Roadways (नई दिल्ली): हरियाणा सरकार( Haryana Govt.) का बड़ा फैसला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में बेटियों को फ्री में सेवा दी जाएगी। डिप्टी सीएम( Deputy CM) का कहना है कि चरखी दादरी और जींद के गांवों को कस्बे तक जाने के लिए बसों की सौगात देनी चाहिए। गांव से कॉलेज और स्कूलों में जाने के लिए बच्चों को बसें नहीं मिल पाती और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। READ MORE :Weather Update : 12 जुलाई तक इन इलाकों में होगी 75 प्रतिशत से ज्यादा बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत ऐसे में नई बसों को चलाना चाहिए जिससे बच्चे आराम से अपने स्कूल और कॉलेज तक जा सकें। बैठक में उचाना बस स्टेंड और चरखी दादरी के बस स्टेंड के लिए कर्रवाही करने का फैसला लिया है। डिप्टी सीएम( Deputy CM) का कहना है कि जींद और चरखी दादरी के जिस भी गांव में लोगों को रोडवेज बस की सुविधा नहीं है उनकी इस परेशानी को जल्दी ही दूर कर दिया जाएगा। जो भी बच्चे बाहर शहर में पढ़ने के लिए जाते हैं उनके लिए अलग ये सुबह और शाम को बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके बाद बच्चों को आने जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। READ ALSO :PM Yojana : इस बार 2 नहीं बल्कि किसानों के खाते में आएंगे 4 हजार रूपये

लड़कियों को मिलेगी फ्री बस सेवा(free bus service) :

सरकार ने फैसला लिया है कि लड़कियों को बस में फ्री सेवा दी जाएगी। शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इन बसों के रूट को तय कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम( Deputy CM) का कहना है कि जब भी हम इन जींद और दादरी के दौरे पर होते थे तो वहां सबसे बड़ी समस्या बसों की कम सेवा की है। इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि नई बसों को जल्द ही यहां के रूटों पर चला दिया जाएगा। इसके अलावा बसों में एक ऐसी डिवाइस को लगाया जाएगा जिससे पता चलेगा कि बस निर्धारित रूट पर जा रही है या नहीं। जल्द ही लोगों की इस परेशानी को दूर कर दिया जाएगा।