Dainik Haryana News

Haryana Roller Hockey Federation Cup : हरियाणा रोलर हॉकी फेडरेशन कप में हरियाणा ने जीत की अपने नाम

 
Haryana Roller Hockey Federation Cup : हरियाणा रोलर हॉकी फेडरेशन कप में हरियाणा ने जीत की अपने नाम
Haryana Roller Hockey Federation Cup :  जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित रोलर हॉकी फेडरेशन कप में हरियाणा ने शानदार जीत हासिल की है । 24 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा ने फाइनल में चंडीगढ़ को 5-3 से हराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जानकारी हरियाणा रोलर स्केटिंग टीम के कप्तान एवं पंचायत विभाग में बीडीपीओ गुरमुल्क सिंह ने दी। Dainik Haryana News,Haryana Roller Hockey Federation Cup(New Delhi): टीम की जीत का श्रेय हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल को देते हुए कहा कि यह सब शीर्ष मार्गदर्शन व टीम के सभी सदस्यों की मेहनत के कारण संभव हो पाया है। डॉ अमित अग्रवाल ने भी टीम को जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। READ ALSO :Jokes: चुटकलों का आनंद लीजिए हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन( Haryana Roller Hockey Federation Cup) के जनरल सेके्रटरी जितेंद्र ढींगरा ने भी जीत पर हरियाणा की टीम को बधाई दी है। हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। हरियाणा ने पहले स्थान पर गोल्ड मेडल, दूसरे पर चंडीगढ़ ने सिल्वर और जम्मू और कश्मीर ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि सेमी फाइनल में हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को 5-2 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां हरियाणा की भिड़ंत चंडीगढ़ से हुई और हरियाणा ने इस प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में देश की टॉप 8 टीमों ने भाग लिया था। हरियाणा की टीम में जसपाल सिंह,आकाश सहगल,शुभम नारंग, साहिल गर्ग, अर्जुन बख्शी, बलदीप सिंह, विक्रांत सिंह, आषुतोष शर्मा तथा हरप्रीत सिंह शामिल थे। कोच संदीप पंवार ने टीम की इस जीत पर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। READ MORE :Asia’s Largest Park : जानें कहां है एशिया का सबसे बड़ा पार्क? रखरखाव में आती है इतने रूपये की लागत