Dainik Haryana News

Haryana Sarkar : अमरिकन सुंडी से खराब बाजरे की फसल के लिए हरियाणा सरकार देगी इतने हजार रूपये का मुआवजा

 
Haryana Sarkar : अमरिकन सुंडी से खराब बाजरे की फसल के लिए हरियाणा सरकार देगी इतने हजार रूपये का मुआवजा
Govt. Of Haryana : हरियाणा के काफी जिलों में अमेरिकन सुंडी ने बाजरे की फसल को काफी खराब कर दिया है। इसके लिए सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को इसकी भरपाई के लिए मुआवजे की राशि दी जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये मिलेगा मुआवजा। Dainik Haryana News,Haryana Live News(New Delhi): प्रदेश में कीट और बाढ़ के कारण किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं जिसके लिए हरियाणा सरकार ने मुआवजे की घोषणा करी है। आंकड़ों से पता चला है कि हरियाणा के 13 जिलों में अभी बाजरा उगाया जा रहा है जिसमें, झज्जर, पलवल, गुरूग्राम, भिवानी, मेवात, दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक आदि शामिल हैं। हिसार की एचएयू यूनिवर्सिटी ने इसके लिए बालदार सुंडी की एडवाइजरी को जरी किया है। अमेरिकन सुंडी के प्रकोप का सर्वेक्षण किया गया है जिससे पता चला है कि 20 मे से 18 स्थान ऐसे हैं जहां पर इस सुंडी का कहर देखा गया है। READ ALSO :RO का पानी पीने से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां ये सुंडी कपास, चने, टमाटर आदि फसलों पर हमला करती है। हरियाणा में बोई फसलों पर इसने ज्यादा हमला किया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी, रेवाडी, महेंद्रगढ़ आदि जिलों में एडवाइजरी का जरी किया है। जिसमें सुुंडी से फसलों को सुरक्षित रखने के उपाए बताए गए हैं। कृषि विभाग की और से 1793 शिवरों को भी स्थापित किया गया है। जिसमें से 622 भवानी जिले में, 133 चरखी दादरी में, 18 गुरूग्राम में, 264 महेंद्रगढ़ में, 428 झज्जर में और 348 रेवाड़ी में लगाए जा रहे हैं। किसानों को फसल पर स्प्रे करने के लिए ड्रोन भी दिए जा रहे हैं। एचएयू की और से इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है कि जब अनाज पकने की कगार पर होता है तो कीटनाशकों का छिड़काव करने से अनाज और चारे पर प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से मानव और जनवरों का जीवन खतरे में पड़ता है।

चेक करें आंकड़ें :

आंकड़ों से पता चल रहा है कि बाजरा के कुल 11,89,214 एकड़ खेत बाए गए हैं। जिसमें से 3,02,344 फीसदी एकड़ पर कीटों का हमला हो चुका है। नुकसान से 6 जिलों अर्थात् महेंद्रगढ़ में कुल बोए गए 2,49,655 एकड़ में से 1,15,950 एकड़, दादरी में कुल बोए गए 1,55,000 एकड़ में से 34,225 एकड़, रेवाड़ी में 1,81,622 एकड़ में से 53,127 एकड़ प्रभावित हुई। READ MORE :Today Weather Update:जानें दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम भिवानी(Biwani) में 1,70,075 एकड़ में से 81,500 एकड़, झज्जर में 56,000 एकड़ में से 12,600 एकड़ और गुरुग्राम में 1,75,120 एकड़ में से 4,942 एकड़ में बुआई हुई। हरियाणा सरकार ने 14,480 एकड़ जमीन को कवर करते हुए किसानों को 12,500 रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है जो जल्द से जल्द ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अगर आपकी फसल को भी नुकसान हुआ है तो आप भी सरकार की इस पहल का लाभ ले सकते हैं।