Dainik Haryana News

Haryana Sarkar : हरियाणा में सड़क सुरक्षा को लेकर तैयार हुआ मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये जरूरी जानकारी

 
Haryana Sarkar : हरियाणा में सड़क सुरक्षा को लेकर तैयार हुआ मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये जरूरी जानकारी
Haryana News : हरियाणा में हर रोज सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। हर साल रिपोर्ट का कहना है कि 1.5 लाख लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है। इसी आंकड़े और हादसों को कम करने के लिए सरकार ने एक मोबाइल ऐप को शुरू किया है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(New Delhi): सरकार की तरफ से नया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है जो पंचकुला में आईआईटी मद्रास से जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्टर के तहत पंचकुला के सभी अस्पतालों और एम्बुलैंसों का डाटा अपलोड किया जाएगा ताकि जब भी कोई सड़क पर हादसे की वजह से जख्मी होती है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और डॉक्टरों की सुविधा मिल सके। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के ट्रैफिक विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। READ ALSO:400 दिन वाली FD पर ये बैंक दे रहा जबरदस्त ब्याज, इन निवेशकों को मिलेगा फायदा इस बैठक में पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात की गई है ताकि होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके। सड़क हादसे के उपरांत सबसे ज्यादा जरूरी है कि घायल व्यक्ति को गोल्डन आॅवर यानी जिस अवधि के दौरान उपचार मिलना जरूरी है अस्पताल पहुंचाया जाए। अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग दी जाएगी, जिससे अस्पताल में घायल का सर्वाइकल रेट जितना ज्यादा होगा, अस्पताल को उतनी ही अच्छी रेटिंग दी जाएगी। जिस भी अस्पातल में घायल लोगों का आंकड़ा कम होगा उसकी अस्पताल की रेटिंग कम की जाएगी। इसी सारी प्रक्रिया को मोबाइल ऐप संजया से कनेक्ट किया जाएगा और मोबाइल ऐप पर जिला राज्य राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, व अन्य जिला की सड़कों के साथ मैप को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के अस्पतालों व एंबुलेंस के डाटा को भी मोबाइल ऐप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस डेटा को सरकार के पास भेजा जाएगा और सरकार इसकी जांच करेगी। READ MORE :Govt. Scheme : इन 2 स्कीमों में करें निवेश, मिलेगा 8 प्रतिशत का ब्याज सरकार को डाटा भेजा जाएगा और इसके तहत पीड़ित को 48 घंटे तक फ्री में इलाज दिया जाएगा। पुलिस विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 तक कुल 1,83,962 चालान लेन ड्राइविंग किए गए हैं जिनमें से 13,77,81,950 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इस साल अब तक कुल 13 लेन ड्राइविंग के विशेष अभियान चलाए गए जिसमें कुल 38,758 चालान किए गए है।