Haryana Sarkar Scheme: हरियाणा में इन परिवारों को मिलेगा 20 रूपये लीटर सरसों का तेल, जानें किसे किया शामिल
Aug 18, 2023, 08:46 IST
Haryana Govt. : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की सहायता करने के लिए और महंगाई से राहत देने के लिए 20 रूपये लीटर सरसों का तेल देने का फैसला लिया है। आइए खबर में जानते हैं किन परिवारों को मिलेगा योजना का फायदा। Dainik Haryana News,Govt, Scheme(नई दिल्ली):हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए तेल की चमक का नया आदेश जारी किया है। हालाँकि, सरकार के इस आदेश से उन परिवारों को झटका लगा है, जो खुद को बीपीएल या अवाई कार्ड श्रेणी( BPL or Aaya Card Category) का मानते हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला निदेशालय ने इस संबंध में नई जानकारी साझा की है। READ ALSO :Haryana : हरियाणा में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने 14 जुलाई को पत्र क्रमांक 9934 जारी किया है। बीपीएल और एएवाई( BPL and AAY) में तेल देने की दो श्रेणियां बनाने से डिपोधारक भी कर्मचारी हैं और वो कह रहे हैं कि डिपोजिट पर राशन लेने वाले लोग इस बात को लेकर विवाद कर सकते हैं। बीपीएल कार्ड(BP Card) होने के बाद भी उन लोगों को सरसों का तेल क्यों नहीं दिया जा रहा है।डायरेक्टोरेट की ओर से कहा गया है कि अब आप बीपीएल या एकेवाई राशन( BPL or AKY Ration) कार्ड धारक हैं, केवल एक किशोर परिवार को 40 रुपये में 2 लीटर तेल मिलेगा। जिनकी आय 1.80 लाख नहीं बल्कि 1 लाख रुपये होगी उन्ही को लाभ मिलेगा।फोर्टी पिरामिड मसालों का तेल केवल शेष परिवार के पहचान पत्र में रखा गया है, आय एक लाख तक है। REA MORE :Business Idea: गांव हो यां शहर ये बिजनेस देगा आपको महीने की अच्छी कमाई